राजकीय ITI के सभागार में कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन
मऊ। राजकीय आई.टी.आई. सहादतपुरा-मऊ के सभागार में कौशल दीक्षान्त समारोह मनाया गया । जिसमें राजकीय आई.टी.आई मऊ, एवं राजकीय आई .टी .आई मुहम्मदाबाद गोहना के किसी भी ट्रेड मे प्रथम श्रेणी (मेधावी) में टापर ट्रेनीज को अंकपत्र व प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.सी. व एस.टी. आयोग, उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य विनय कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह आई .टी.आई में प्रथम आये है उसी तरह से आप जहाँ भी जाये अपने हौसले को बुलन्द रखे सदैव किसी भी कार्यक्षेत्र में प्रथम आने की कोशिश करते रहे। सरकार आप के लिए नये- नये सुविधा युक्त ट्रेड खोलने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के प्रयास से मऊ में राजकीय महिला आई.टी.आई तथा टाटा कम्पनी द्वारा मल्टीट्रेड की स्थापना सराहनीय कदम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुबाष यादव ने किया व एच-रहमान, शारदानन्द राय, परवेज,कुशाग्र सिंह कुशवाहा, मनिकान्त शर्मा, सतीशचन्द्र, अजय जोशी, गंगेश्वर, गोविन्द, साइमा और सभी ट्रेड के पास आउट बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र यादव अनुदेशक राजकीय आई.टी.आई मऊ ने किया।