इनरव्हील क्लब ने मुसहर बस्ती के लोगों के साथ दीपावली मनाई
मऊ। इनरव्हील क्लब मऊ के तत्वाधान में क्लब की प्रेसिडेंट मीना श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्लब की सदस्यों ने नगर के बाहर मुसहर बस्ती में जाकर वहां के लोगों के साथ दीपावली मनाई सबके घरों के सामने दीप जलाया और मोमबत्तियां और मिठाइयां लोगों में बांटी उसके बाद खटीक टोला के लोगों को संगत घाट परिसर में इकट्ठा करके लोगों में सामान्य एवं गर्म कपड़े बांटे इन लोगों के बीच कपड़े बांटने और साथ में दीपावली मनाने से सभी के चेहरे खुशी से खिले हुए दिखाई दे रहे थे, अंधेरे में रोशनी जलाने का यह एक छोटा सा प्रयास रहा इनरव्हील क्लब की तरफ से इस कार्यक्रम में क्लब की सचिव ज्योति सिंह, अंजुला द्विवेदी, सुनीता खण्डेलवाल, पूनम गुप्ता, सोनी गुप्ता, डॉ निवेदिता आदि लोग उपस्थित रहीं।