IDA MAU में दंत चिकित्सा के नए आयाम पर सेमिनार का आयोजन
मऊ। इंडियन डेंटल एसोसिएशन मऊ द्वारा नगर के एक निजी प्लाजा में दंत चिकित्सा में सेमिनार का आयोजन डेंटल चिकित्सकों के बीच किया गया। जिसमें लखनऊ से आए डॉक्टर प्रवीण राय ने अपने व्याख्यान में दांत को किस तरह बचाया जाए, जिससे मरीज को दर्द मुक्ति का अनुभव कराया जाए, पर बहुत ही अद्भुत और साधारण व्याख्यान दिया गया। इस सेमिनार में मऊ के समस्त चिकित्सक लाभान्वित हुए। वरिष्ठ दंत चिकित्सकों द्वारा इस तरह के व्याख्यान समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। जिससे चिकित्सकों को नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिलती है और वे मरीज़ों को समय-समय पर नए चिकित्सा के ज्ञान से दंत की समस्याओं से निजात दिलाते हैं ।
कार्यक्रम को मऊ इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर गुल हसन खान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संबोधित करते हुए कहा कि दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नित्य नये नये तकनीक का इज़ाफ़ा हो रहा जिसे जानना हम सभी के लिए नितांत आवश्यक है। सेक्रेटरी डॉ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई दिया तथा कहा कि हम सभी दंत चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि वे इस सेमिनार में शामिल होकर लाभ उठाए।
इस अवसर पर डॉ आसिफ उस्मानी कोषाध्यक्ष, अमित शर्मा, डॉ अश्विनी, डॉक्टर मयंक चौबे, डॉ रूचि अग्रवाल, डा. असग़र अली, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, डॉ ज्ञानेंद्र, डॉ फहद, डॉ फैजल, डॉ दीपक, डॉक्टर आदित्य आदि सहित आसपास के समस्त जिलों से दंत चिकित्सक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शैलजाकांत पांडेय ने किया।