About Us
डीजिटल युग में भी स्थानीय खबरों को उनकी जगह ना मिले तो जर्नलिज्म पूरा नहीं हो सकता. आज जब हर हाथ में मोबाइल है और हर मोबाइल में इंटरनेट है तो हर मुद्दों और हर खबर को उनका सही स्थान मिलना ही चाहिए. वेब पोर्टल apnamau.in की कोशिश भी यही है कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय खबरों, स्थानीय मुद्दों, स्थानीय समस्याओं को बेबाकी से दिखाया जाए. ताकि बदलाव की बयार हर स्तर पर बह सके.वेब पोर्टल ‘अपना मऊ’ की कोशिश भी यही है. हमारा उद्देश्य स्थानीय खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय और विश्वस्तर की खबरों की प्रकाशित करना है. इसके अलवा हम आपको खेल जगत और फिल्मी दुनिया से जुड़ी पल-पल की खबरों से भी रूबरू कराएंगे. इतना ही नहीं ही हमारा मकसद अपने जिले और अपनों से दूर रहने वालों को उनकी मिट्टी से जोड़े रखना है. तो बढ़ाइये हाथ और जुड़िए हमारे साथ. क्योंकि हम रखेंगे आपको आपके पास.