एक दूसरे की टांग खींचने से बेहतर है हम अपने-अपने विकास के बारे में सोचें : डा. राजकुमार सिंह
मऊ। राजसूत्र पीठ मऊ की बैठक राज सूत्र पीठ के संयोजक डॉक्टर गंगा सागर सिंह के नेतृत्व में शनिवार की देर सायं नगर के भीटी स्थित पूर्वांचल अस्थि रोग क्लीनिक पर संपन्न हुई । बैठक को संबोधित करते हुए बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजकुमार सिंह ने कहा कि एक दूसरे की टांग खींचने से बेहतर है हम अपने-अपने विकास के बारे में सोचें और हम अपने भाई का सहयोग नहीं कर सकते हैं तो विरोध करना बंद करें । शिवाजी सिंह एडवोकेट ने कहा की कमियां बहुत हैं समस्याएं भी बहुत हैं परंतु एकजुट होकर समस्याओं के निदान के लिए प्रयास करें तो समस्या का समाधान अवश्य होगा । वहीं राजा आनंद ज्योति सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजपूतों में आपसी सहयोग प्रेम विकसित करने के लिए आपस में पारस्परिक मेल मिलाप अत्यंत आवश्यक है । एक दूसरे से पारिवारिक रूप से जुड़ाव से ही राजपूत समाज का विकास संभव है । अमरेश कुमार सिंह एडवोकेट ने राज सूत्र पीठ के गठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा और संस्कार से ही किसी समाज का उत्थान संभव है । आर्थिक रूप से कमजोर राजपूत वर्ग के बच्चों को शिक्षित करना हमारा लक्ष्य है । अजीत सिंह एडवोकेट ने कहा कि राजपूत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षित करने में राज् सूत्र पीठ का तन मन धन से सहयोग करेंगे । बृजेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि राजपूत समाज के उत्थान के लिए जो भी संभव होगा वह किया जाएगा । आरपी सिंह ने संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि एक दूसरे से संपर्क संबंध कर राज सूत्र पीठ का विस्तार किया जाए । शशि भूषण सिंह राजपूत समाज के उच्च पदों पर बैठे संपन्न लोगों के विरुद्ध नाराजगी प्रकट करते हुए कहा गया कि सेवा में रहते राजपूत समाज के उत्थान के बारे में नहीं सोचते हैं वहीं सेवानिवृत्ति के पश्चात जाति याद आने लगती है । राज सूत्र पीठ के संयोजक डॉक्टर गंगा सागर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक राजपूत परिवार को गोद लिया है जिनके माता-पिता नहीं है उनका मार्गदर्शन किया जा रहा है और समूह के अन्य राजपूत भाई भी यदि कोई अकेला किसी परिवार का सहयोग नहीं कर सकता है तो 8-10 राजपूत मिलकर उसे परिवार के उत्थान में अपना योगदान सुनिश्चित करने की अपील की । बैठक को सुरेंद्र प्रताप सिंह संतोष सिंह इति आदि ने संबोधित किया । बैठक में सर्व सम्मति से यह अभी निर्णय लिया गया कि माह में दो बार राज सूत्र पीठ की बैठक होगी । जिसके अंतर्गत अगली बैठक पुरानी तहसील स्थित आर एस प्लाजा में होगी । जिसमें संगठन के बिस्तर पर विस्तृत चर्चा की जाएगी ।