UPSC परीक्षा में बेटियों का दबदबा, टॉप फोर में श्रुति, अंकिता, गामिनी और ऐश्वर्या

UPSC यूपीएससी परीक्षा 2021-2022 का रिजल्ट आ चुका है। इस बार प्रथम, तृतीय स्थान पर बेटियों ने बाजी मार कर एक बार फिर यह समाज को दिखाने की कोशिश की है कि हम बेटियां किसी से कम नहीं। बेटियों के इस कामयाबी पर रिजल्ट के बाद मीडिया पर यही चर्चा बना हुआ है। टापर श्रुति शर्मा का कहना है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका टावर में पहला नाम होगा उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है।

देश में यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी। इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।

यूपीएससी के परिणाम में लड़कियों के टाप थ्री में अपना स्थान सुरक्षित कर अपना दबदबा बनाया है। पहले स्थान पर बिजनौर की इतिहास से पढ़ाई कर रही श्रुति शर्मा ने अपना परचम लहराया है। जेएनयू से पढ़ने के बाद उन्होंने दो वर्ष तक जामिया आरसीए से तैयारी की है। वहीं दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल तीसरे स्थान पर गामिनी सिंगल ने बाजी मारी है। चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा व पांचवें स्थान पर उत्कर्ष द्विवेदी टाप फाइव में रहे। इसी क्रम में छठे स्थान पर यक्ष चौधरी, सातवें स्थान पर सम्यक एस जैन, आठवें स्थान पर इशिता राठी, नौवें स्थान पर प्रीतम कुमार और दसवें स्थान पर हरकीरत सिंह रंधावा ने बाजी मारी।



आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं और भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण वर्किंग डेज में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 23385271, 23381125, 23098543 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अंक उपलब्ध हो जाएंगे।

पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी एन. आर. साहू
भैसमुंडी मगरलोड निवासी की बेटी पुजा साहू का IAS में चयन







