खास-मेहमान

UPSC परीक्षा में बेटियों का दबदबा, टॉप फोर में श्रुति, अंकिता, गामिनी और ऐश्वर्या

#Shurti_sharma

UPSC यूपीएससी परीक्षा 2021-2022 का रिजल्ट आ चुका है। इस बार प्रथम, तृतीय स्थान पर बेटियों ने बाजी मार कर एक बार फिर यह समाज को दिखाने की कोशिश की है कि हम बेटियां किसी से कम नहीं। बेटियों के इस कामयाबी पर रिजल्ट के बाद मीडिया पर यही चर्चा बना हुआ है। टापर श्रुति शर्मा का कहना है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका टावर में पहला नाम होगा उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हो रहा है।

देश में यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी। इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।

बागपत के टिकरी गांव की बेटी #इशिता_राठी पुत्री इकबाल राठी (दिल्ली पुलिस) ने आठवाँ स्थान प्राप्त किया

यूपीएससी के परिणाम में लड़कियों के टाप थ्री में अपना स्थान सुरक्षित कर अपना दबदबा बनाया है। पहले स्थान पर बिजनौर की इतिहास से पढ़ाई कर रही श्रुति शर्मा ने अपना परचम लहराया है। जेएनयू से पढ़ने के बाद उन्होंने दो वर्ष तक जामिया आरसीए से तैयारी की है। वहीं दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल तीसरे स्थान पर गामिनी सिंगल ने बाजी मारी है। चौथे स्थान पर ऐश्वर्या वर्मा व पांचवें स्थान पर उत्कर्ष द्विवेदी टाप फाइव में रहे। इसी क्रम में छठे स्थान पर यक्ष चौधरी, सातवें स्थान पर सम्यक एस जैन, आठवें स्थान पर इशिता राठी, नौवें स्थान पर प्रीतम कुमार और दसवें स्थान पर हरकीरत सिंह रंधावा ने बाजी मारी।

गोरखपुर जनपद के सहजनवां विधानसभा के हरपुर बुदहट निवासी अर्पित गुप्ता पुत्र नरेन्द्र पाल गुप्ता IAS आल इंडिया में 54 वां रैंक
बलिया के पाण्डेयपुर निवासी शुभम शुक्ला को 43 वी रैंक वहीं शिवपुर दियर नई बस्ती के प्रमोद सिंह की सुपुत्री सृष्टि सिंह को 183 वी रैंक व हजौली के सतेंद्र सिंह के सुपुत्र किशल्य सिंह सिसोदिया ने 383वीं रैंक प्राप्त कर जनपद का मान बढ़ाया है।
जनपद बलिया के सोहाव निवासी ओम प्रकाश राय के पुत्र पीयूष राय ने यूपीएससी में अपना 448 वी रैंक पाकर जनपद का नाम रोशन किया है

आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं और भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण वर्किंग डेज में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 23385271, 23381125, 23098543 पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अंक उपलब्ध हो जाएंगे।


पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी एन. आर. साहू
भैसमुंडी मगरलोड निवासी की बेटी पुजा साहू का IAS में चयन
इस खुशी का कोई मोल नहीं
बीएचयू के छात्र और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े आनंद सिंह को यूपीएससी परीक्षा में आल इंडिया में 206 वीं रैंक मिला
वाराणसी के तेवर गांव निवासी अनिल चौबे के पुत्र देवेश चौबे का यूपीएससी 2021 की परीक्षा में चयन
कासगंज के अंकित सिंह बने आईएएस
UPSC परीक्षा में चयनित कटिहार की कुमारी सोनिका शाह की सफलता पर पूरा परिवार सहित कटिहार और बिहार गदगद है, सोनिका के पिता एयरफोर्स में हैं।
बिजनौर की स्मृति भारद्वाज को मिला 176 वीं रैंक
नीरज शाह मद्धेशिया (मुजफ्फरपुर) व मुकेश गुप्त (वैशाली) भी सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास किए हैं।
पिलखुवा जिला हापुड़ यूपी की बेटी शिवांगी गोयल सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *