बख्तावरगंज पावर हाउस में 19 को विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
मऊ। सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि बख्तावरगंज पावर हाउस की आपूर्ति बेहतर करने हेतु कल दिनांक 19.10.2024 दिन- शनिवार को समय 09:00 बजे से सुबह 17:00 बजे तक बख्तावर गंज की 33 के वी लाइन पर जर्जर तार बदलने का कार्य कराया जाएगा,कार्य के दौरान बख्तावर गंज की सभी 11kv फीडर की आपूर्ति बंद रहेगी। सभी उपभोक्ताओं से निवेदन है कि अपने घर की आवश्यक कार्य जैसे पानी भरना इत्यादि इस अवधि से पूर्व कर लें।