चोरी की बाइक बेचने जा रहे चार चोर गिरफ्तार
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने रविवार को वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया। साथ में उनके पास से पूर्व में चोरी हुए तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद किया। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया। रविवार को मधुबन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के चकविलायत मोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 4 लोग चोरी की बाइक के साथ उसे बेचने जा रहे हैं। थाना क्षेत्र के कटघरा महलू पुलिया के पास पुलिस ने घेराबन्दी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इसी बीच बीबीपुर की तरफ से तीन बाइक पर सवार 4 लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को देख सभी वाहन सहित वहाँ से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनकी पहचान सुरेंद्र राजभर पुत्र सुरेश राजभर निवासी ग्रामसभा दरगाह, थाना मधुबन, अभिषेक यादव पुत्र बृजेश यादव निवासी भैसहा, थाना मधुबन, आशीष यादव पुत्र छांगुर यादव निवासी बहरीपुर थाना मधुबन एवं गजानंद यादव पुत्र दीपन यादव निवासी चक विश्वनाथपुर थाना घोसी के रूप में हुई।
उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक रमेश चंद्र पाठक, उप निरीक्षक धीरज कुमार, कांस्टेबल प्रवेश कुमार, संदीप कुमार, नीरज यादव एवं पंकज यादव शामिल रहे।