सड़क दुर्घटना में घायल भाई बहन में इलाज के दौरान बहन की मौत
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । रामपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार भाई बहन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । इलाज के दौरान बहन की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार की देर शाम मधुबन बेल्थरा मार्ग के पहाड़ीपुर में गुरुम्हा के मछरिहवा पुरवा निवासी 25 वर्षीय रानी पत्नी प्रमोद अपने घर से दवा लेने के लिए अपने मायके जनपद बलिया के भीमपुरा थाना स्थित गजियापुर निवासी अपने भाई 19 वर्षीय छोटू पुत्र रामजीत के साथ जा रही थी। जैसे ही पहाड़ीपुर के समीप पहुंची एक अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मार दिया।जिससे भाई बहन गम्भीर रूप से घायल हो गये।आनन फानन में आस पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जहां बहन की इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा दिया।उधर परिजनों के करूण क्रंदन को देख उपस्थित लोगों की आंखे नम हो उठी ।