गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा सुमित्रा गुप्ता को डॉ पी एल गुप्ता ने किया सम्मानित
मऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा सम्मानित छात्र सुमित्रा गुप्ता स्वजातियों के लिए प्रेरणा की स्रोत है, और ऐसे प्रतिभावान छात्रों का समाज द्वारा सम्मानित किया जाना दूसरों के लिए अनुकरणीय और प्रेरणा के स्रोत है। तथा इस तरह के सम्मान समारोह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा, और वह भी पूरी मुस्तैदी से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। यह विचार पूर्वांचल के जाने-माने जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ पी एल गुप्ता के हैं ।वह नरई बांध स्थित जी फिनिक्स के ऑडिटोरियम में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा तथा उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के हाथों सम्मानित सुमित्रा गुप्ता को सम्मानित करने के उपरांत अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
डॉ पी एल गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज में प्रतिभावान लोगों को सम्मानित करने का साहू समाज ने जो वीणा उठाया है, वह अत्यंत ही सराहनीय कार्य है, और ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। इससे एक तरफ प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी, तो वहीं दूसरी तरफ समाज में हमारी एकता भी कायम रहेगी। जाने माने जनरल एवं लैपरोस्कोपिक सर्जन डॉ पी एल गुप्ता ने समाज के उन लोगों को भी नसीहत देने का कार्य किया जो अपनी प्रतिभा और संघर्ष के बलबूते आगे बढ़ते हैं और अपना साम्राज्य खड़ा करते हैं , बजाय उनको प्रोत्साहित करने के वे उससे ईर्ष्या रखते हुए उसके प्रति दुष्प्रेरणा का मंतव्य रखते हैं ।यह साहू समाज के लिए अच्छी बात नहीं है। इसके साथ ही साहू समाज को प्रेरित करने संगठित करने इत्यादि का कार्य करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार व्यक्त करते रहना चाहिए। इससे एक दूसरे के विचारों को साझा करने में हमें बड़ी सफलता मिलेगी ।जिसमें ग्रुप के जरिए हम जहां अपने विचारों को आदान प्रदान करते हैं ,वहीं अगर समाज के किसी व्यक्ति का किसी क्षेत्र में उत्पीड़न हो रहा हो तो उसे इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए न्याय दिलाया जा सकता है, और उसे प्रभावी ढंग से रोका भी जा सकता है। इस तरह से हम उसकी विपत्ति में बेहतर तरीके से उसके साथ खड़ा हो सकते हैं।
वक्ताओं में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष साहू अजय भाई ने अपने उद्बोधन में कहा कि साहू समाज में राजनीतिक भागीदारी अपेक्षित ढंग से नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से समाज पिछड़ेपन की तरह बढ़ रहा है। उन्होंने साहू समाज के लोगों से अपनी राजनीतिक भागीदारी बढ़ाए जाने की पुरजोर अपील की। उन्होंने कहा कि साहू समाज के लोगों की परंपरा अत्यंत उज्जवल रही है ,और भामाशाह इसके उदाहरण हैं, और हमें अपनी परंपरा को कायम रखते हुए अपने आप को स्थापित किए रहना है।
अन्य वक्ताओं में घोसी के अध्यक्ष मुन्ना गुप्ता ,टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजक गुलाबचंद गांधी, अशोक कुमार गुप्त, डॉ वीरेंद्र गुप्ता होम्योपैथ, संजय कुमार गुप्त, राहुल गुप्ता, प्रिंस गुप्ता इत्यादि प्रमुख थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गोल्ड मेडलिस्ट सुमित्रा गुप्ता को डॉक्टर पीएल गुप्ता द्वारा 11000 रुपए का चेक, प्रशस्ति पत्र तथा बुके देकर सम्मानित किया गया। संचालन स्वतंत्र कुमार गुप्त ने किया।