मिसाल-ए-मऊ

दिव्यांग अभिषेक ने दिव्यांग राकेश का किया मदद, बना मिसाल

० समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट मऊ द्वारा दिव्यांग राकेश गुप्ता को मिला रोजगार खुली दुकान

मऊ। गाजीपुर ग्राम सिदउत के निवासी दिव्यांग राकेश गुप्ता जो एक ट्रेन दुर्घटना में दोनों पैर घुटने के ऊपर से खो चुके है।उनकी एक बेटी है जो मानसिक दिव्यांग है और एक उनकी पत्नी ही है संभालने वाली है वो मऊ जिले में किराए के रूम लेकर रहते है बड़ी मुश्किल से जीवन यापन कर रहे है। दिव्यांग की इच्छा थी कि एक चाय पकौड़ी और किराने का दुकान खोले तभी उन्हें मऊ के यूथ आइकन समाजसेवी अभिषेक पांडेय पुत्र लक्ष्मण पांडेय और अपनी तकलीफों को साझा कर रोने लगे। अभिषेक ने उनकी समस्या जानी और उनके लिए सोशल मीडिया के जरिए अपने समर्पण फाउंडेशन के सदस्यों से सहयोग मांग उन्हें बकवल मोड़ के पास जो ऑटो स्टैंड के पास दुकान खुलवा दिए और दिव्यांग राकेश के दुकान में सभी किराना की सामग्री खरीदे और खुद सजावट कराए। और आर्थिक मदद भी किये। साथ ही अभिषेक ने उनसे चाय बनवाया और पिया और बोला कि हम आप पर कोई अहसान नहीं कर रहे है। इस एक चाय के बदले आपकी हमने मदद की है। दिव्यांग राकेश गुप्ता की दुकान खुलने से वो ओर उनकी पत्नी बहुत खुश हुए और अभिषेक पांडेय और उनके समर्पण फाउंडेशन और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किए। फाउंडेशन से पदाधिकारी और सदस्य प्रिंस पांडेय, शशांक पांडेय, नीतू पांडेय, शुभम पांडेय, अभिषेक यादव, राजकपूर व अन्य सभी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *