अपना जिला

फोर व्हीलर ने बाइक में मारी टक्कर, मां की मौत पुत्र घायल

संतोष जायसवाल

मुहम्मदाबाद गोहना/मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना-मऊ मुख्य मार्ग पर स्थित हलीमाबाद पेट्रोल पंप के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार सड़क पर गिर गया,जिससे मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी उसकी मां एवं पुत्र दोनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।आस पास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया,तथा पुत्र की हालत नाजुक होने पर सदर मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर डगौली गांव निवासी 36कमलेश चौहान सोमवार को एक बाइक पर अपनी मां 55 वर्षीय सुखिया देवी को बैठाकर मोहम्मदाबाद गोहना आधार अपडेट कराने के लिए आया हुआ था,तथा वापसी में घर जाते समय हलीमाबाद पेट्रोल पंप पर तेल लेकर के वह जैसे ही मुख्य मार्ग पर आया ही था कि पीछे से तीव्र गति से आ रहे अज्ञात वाहन द्वारा जोरदार टक्कर लग जाने के बाद वह बाइक लेकर सड़क पर गिर गया,जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।आस पास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सुखिया देवी को मृत घोषित कर दिया,तथा कमलेश चौहान की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौका पाकर अज्ञात चार पहिया वाहन फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *