पुण्य स्मरण

पुलवामा के शहीदों को किया याद कर ब्लैक-डे मनाया

मऊ। किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल निकट अदरी मोड़, मऊ में बच्चों ने भारत के इतिहास में सबसे काला दिन “ब्लैक डे” मनाया। जिसमें बच्चों ने उन शहीद वीर सेनानियों के त्याग को नाट्य के रूप मे प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञात हो कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को देश कभी नहीं भूल सकता। इस दिन हमारे देश के 40 जवानों ने अपनी शहादत दी थी।आज से 6 साल पहले यानी आज के ही दिन, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस दिन को भारत के इतिहास में ‘ब्लैक डे’ के रूप में मनाया जाता है।
जिसमें मुख्य रूप से खुशी सिंह, उन्नति मिश्रा, आरुष जायसवाल, पुण्य आरम्भ देव, वैदिक शिवा, हार्दिक शिवा, वैभव टंडन, आदित्री सिंह, तेजस्वी विश्वकर्मा, आदविक सिंह, श्लोक पाण्डेय, रजत यादव, राजन यादव, आंचल भारती, आंशिक प्रसाद, अनमोल प्रसाद, दिव्यांशी बिंद, अनंत सिंह,शिवांश तिवारी, अल्तमश, अनामिका मौर्य, दर्पण, शशांक कुमार द्वारा प्रस्तुत करके उन्हें याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *