रोटरी क्लब ने होली मिलन समारोह में होली काव्य का आयोजन, जमके झूमे लोग

मऊ । रोटरी क्लब के तत्वधान में शारदा नारायन हॉस्पिटल सभागार में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वर, राग एवं लय से सजी कविताओं की मनमोहक प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोटरी क्लब के कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण संस्कृति को अपने में समाहित करने का पर्व होली है। सद्भाव के साथ राग और द्वेष से मुक्त होकर यह हृदय के मिलने का क्षण होता है। होली-मिलन के पल आमंत्रित कविओ को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर उन्होंने सम्मानित किया। पुरुषार्थ सिंह की वाणी वंदना के उपरान्त कुमारी दिव्या पांडेय ने अपनी ग़ज़लों से उपस्थित श्रोता वर्ग का मन मोह लिया। रितेश पांडेय ने हल्दी घाटी का काव्य पाठ किया। भोजपुरी के कवि जितेन्द्र मिश्रा से होली के रंग की बेसजता का आभास कराया। शमीम अहमद ने अपनी हास्य की उत्तम प्रस्तुतियो से लोगो को गुदगुदाने पर विवश कर दिया। गीतकार पुरुषार्थ सिंह ने “फागुन आया है” से मंच को ऊंचाई प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंडित दयाशंकर तिवारी के काव्य पाठ ने होली के सभी रंगो को अपने में समेट लिया। इस मौके पर रोटेरियन डॉ. एकीका सिंह, रोटेरियन डॉ. एच एन सिंह, रोटेरियन डॉ. पीके गुप्ता, रोटेरियन डॉ. सुजीत सिंह ,रोटेरियन एडवोकेट अजित सिंह, रोटेरियन डॉ. असगर अली, रोटेरियन शैलेन्द्र मिश्रा ,रोटेरियन डॉ. अरविन्द श्रीवास्तव, डॉ. मधुलिका सिंह ,रोटेरियन प्रदीप सिंह ,रोटेरियन डॉ. एके सिंह, रोटेरियन पुनीत श्रीवास्तव, रोटेरियन सौरभ बरनवाल आदि लोग मौजूद रहे।


