अपना जिला

रोटरी क्लब प्राइड के होली मिलन समारोह में जमकर थिरके लोग, बच्चों ने की मस्ती

मऊ। रोटरी क्लब प्राइड मऊ के तत्वावधान में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्लब सदस्य व चंद्रा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक व कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन विजय बहादुर पाल के आवास पर रोटरी क्लब प्राइड मऊ का होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वाराणसी से आए कलाकारों ने जमकर लोगों का जमकर मनोरंजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दयाराम पाल सभी आंगन्तुकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विजय बहादुर पाल व उनकी पत्नी सुनीता पाल ने भी सभी सदस्यों का स्वागत किया। इसके उपरांत वाराणसी से आए मृत्युंजय सिंह व उनके साथी कलाकार प्रतिभा पांडे ने ऐसा समा बांधा की देर रात तक लोग झूमते रहे। कार्यक्रम के बीच में क्लब के सदस्यों ने भी गाना गाकर लोगों का को मनोरंजन किया। बीच-बीच में गुलाल व फूलों से सभी सदस्यों ने खूब जमकर होली खेली। साथ ही साथ लजीज व्यंजनों का लुफ्त भी बच्चों ने जमकर उठाया। अंत में रोटेरियन सुशील अग्रवाल ने आयोजक व कलाकारों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विजय बहादुर पाल, सदस्य रो राकेश गर्ग, रो गिरिराज शरण अग्रवाल, रो बृजेश उमर, सचिव रो जितेंद्र राखोलिया, रो विशाल शर्मा, रो सौरभ मद्धेशिया, रो कृष्ण खंडेलवाल, रो आजाद यादव, रो अतुल जयसवाल, रो अरुण अग्रवाल, रो रमेश पाण्डेय, रो डॉ रितेश अग्रवाल, रो विजय अग्रवाल रो आलोक खंडेलवाल, रो अनूप खंडेलवाल, रो डॉ मनोज मित्तल, रो डॉ रघुनंदन अग्रवाल, रो डॉ एस एन खत्री, रो लाल बहादुर जयसवाल, रो रत्नेश सिन्हा, रोजाहिद आदि लोग सपरिवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *