अपना जिला

रोटरी क्लब मऊ के लोगों ने दिया 1000 डॉलर का दान

0 प्लाजा के सभागार में कर्तव्ययोगियों का हुआ सम्मान
मऊ। सामाजिक कार्यों को मूर्त रूप देने के लिए रोटरी क्लब मऊनाथ से जुड़े कर्तव्ययोगियों ने 1000 डॉलर का दान दिया और संकल्प लिया कि शिक्षा, चिकित्सा औऱ आपदा के लिए हर स्तर पर सहयोग देने के लिए प्रयास करेंगे।
नगर गृहस्त प्लाजा में रोटरी क्लब मऊ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में क्लब के संस्थापक सदस्य शमीम साहब चार्टर्ड अकाउंटेंट के कर कमल से रोटेरियन बंधुओं को अंग वस्त्रम एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के संस्थापक सदस्य एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट शमीम अहमद ने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही रोटरी क्लब का परम कर्तव्य है। समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा और चिकित्सा के प्रति जागरूक करना बहुत बड़ा कार्य होता है उसमें भी गरीबों का आर्थिक रूप से मदद करना नेक कार्य होता है और वही परमार्थ कार्य हमारे आपके जीवन में फलीभूत होता है।
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ एच एन सिंह ने कहा कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में हर व्यक्ति को यथासंभव सहयोग देना चाहिए तभी सामाजिक रूप से विकास संभव है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में सामाजिक कार्यों में सहयोग देने के लिए हम सब एकजुट हैं।
पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि समाज के गरीब तबके का हर स्तर पर सहयोग किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक सदस्य सलीम साहब, डॉ एच.एन.सिंह, डॉ असगर अली सिद्दीकी,तेज प्रताप तिवारी, सौरव बरनवाल, डॉ एम असलम, इंजीनियर शाहिद, मनीष सिंह, पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह, एसपी दुबे ,डॉ एके मिश्रा, सचिव पुनीत श्रीवास्तव,आगामी अध्यक्ष डॉ एके सिंह,सचिव डॉ. खालिद, डॉ पुष्पेंद्र सिंह डॉक्टर क्षितिज सिंह आदित्य डॉ अमित रंजन राकेश अग्रवाल, मनीष तानवानी, ज्ञानेंद्र सिंह, सचिंद्र सिंह आदि सभी रोटेरियन बंधुओं को उनके बेहतर कर्तव्यों के लिए सम्मानित किया गया। संचालक पुनीत श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *