Google Map से हो जाइए सावधान☠️
कौशल, विवेक और अमित एक शादी में गए. शादी से वापसी में ‘गूगल मैप’ लगा लिया.
‘गूगल मैप’ ने आधे बने पुल का रास्ता दिखाया. गाड़ी रफ़्तार से आगे बढ़ी और नीचे गिर गई.
तीनों की मौत हो गई.
वो हो बहुत ही दुखद !
जब पुल आधा अधूरा बना था तो उसपर जाने की अनुमति कैसे?
- कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कोई बैरिकेडिंग क्यों नहीं लगाया था?
📍बरेली, यूपी