एक दिया शहीदों के नाम
प्रयागराज। एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कारगिल विजेता वरिष्ठ समाजसेवी सत्यपाल श्रीवास्तव ने शामिल होकर शहीदों को नमन किया। इलाहाबाद कीडगंज के रहने वाले महावीर प्रसाद ने क्रांतिकारियों के बीच अपने जीवन को कुर्बान किया था उन्हीं की याद में शहर के तमाम लोगों ने मिलकर एक दिया उनके नाम अर्पित किया। क्रांतिकारियों जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना खून दिया उनके लिए श्रद्धांजलि देने का सौभाग्य मिला। उपस्थित गणमान्य लोगों में लल्लन मिश्रा मनोज मिश्रा, तीनों पूर्व सैनिकों के अलावा शहीदवाल को विस्थापित कराने वालों में प्रमुख कूप से बीरेंद्र पाठक, सीडीए से आए रामानंद, त्यागी ओम प्रकाश सेठ एवं सुधीर सिन्हा आदि अनेक प्रबुद्घ जन मौजूद रहे।