अपना जिला

पुलिस से अच्छे व्यवहार की उम्मीद के लिए, हमें भी रखना होगा उनके सुख-दुख का ख्याल : आलोक खंडेलवाल

० ट्रैफिक जवानों को रोटरी क्लब प्राइड ने बांटा छाता

मऊ। सड़क पर खुले आसमान के नीचे खड़े होकर यातायात नियंत्रित करने वाले पुलिस जवानों को बरसात व कड़ी धूप से बचने के लिए रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा घूम घूम कर नगर के सभी चौराहों पर छाता वितरित किया गया।
रविवार को रोटरी क्लब प्राइड मऊ के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया व सचिव डॉ रितेश अग्रवाल द्वारा अपने क्लब के सदस्यों के साथ नगर के सभी चौराहों पर जाकर छाता वितरित किए जाने का कार्यक्रम शुरू हुआ। सदस्यों ने नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए खड़े पुलिस पिकेट के जवानों को छाता प्रदान किया।
रोटेरियन आलोक खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा के लिए खुले आसमान में सभी मौसम में सड़क पर खड़े होकर यातायात नियंत्रण में लगे रहते हैं। ऐसे में अगर हम उनसे अच्छे व्यवहार की उम्मीद रखते हैं तो हमें भी उनके सुख-दुख का ख्याल रखना चाहिए। सरकार की तरफ से पुलिस मित्र योजना की कवायद की जाती हैं। ऐसे में आम नागरिक और सामाजिक संगठनों का भी दायित्व बनता है कि वह भी पुलिसकर्मियों के सुख-दुख का ख्याल रखें। रोटरी क्लब प्राइड मऊ द्वारा एक छोटा सा प्रयास उन्हें छाता देकर किया गया है।
इस दौरान गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड, सलाहाबाद मोड, मिर्जहाजीपुरा, टीसीआई मोड, संस्कृत पाठशाला, ढ़ेकुलिया घाट, गायघाट, मऊ सेल्फी प्वाइंट, बलिया मोड़, भीटी चौराहा, निजामुद्दीन पूरा रोड, ब्रह्मस्थान, पुरानी तहसील मोड, फातिमा चौराहा सहित सभी प्रमुख पिकेट स्थान पर लगभग 80 छाता वितरित किए गए।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया ,सचिव डॉ रितेश अग्रवाल,कार्यक्रम संयोजक बृजेश उमर, सदस्य आलोक खंडेलवाल, विजय बहादुर पाल, अरुण अग्रवाल, आजाद यादव, सौरभ मद्धेशिया, कृष्ण खंडेलवाल, अनूप खंडेलवाल, गिरिराज शरण अग्रवाल, मनीष सर्राफ, रत्नेश सिन्हा, विनोद वर्मा, श्रीराम जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *