ट्रेनी डा. की रेप व हत्या के विरोध में मऊ की चिकित्सा सेवा ठप
मऊ। पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी चिकित्सक डा. मौमिता देबनाथ की रेप के बाद जघन्य हत्या को लेकर समूचा चिकित्सा जगत ग़ुस्से में हैं। इस कांड के विरोध में चिकित्सा जगत के विभिन्न संगठन के अलावा अन्य संगठनों के लोग भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर 17 अगस्त को सुबह 6:00 से 18 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक पूरे 24 घंटा चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इसी के मद्देनज़र शुक्रवार को आईएमए मऊ के चिकित्सक जिला अस्पताल के प्रांगण में इकट्ठा हुए। वहां पर उन्होंने पीड़िता के परिजनों को न्याय की माँग करते हुए वी वांट जस्टिस के नारे के साथ पदयात्रा करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा तथा मीडिया के माध्यम से सरकार, प्रशासनिक अधिकारी, नेता गढ़, मीडिया बंधु, और आम जनमानस से महिलाओं एवं चिकित्सकों के प्रति हो रहे इन जघन्य अपराधों के खिलाफ संवेदनशील और सतर्क होकर कार्य करने के लिए अनुरोध किया । साथ ही साथ वर्तमान सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन बिल जिसमें अस्पताल के डॉक्टर और समस्त स्टाफ की सुरक्षा शत प्रतिशत हो सके की मांग किया।
इस दौरान आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर पी एल गुप्ता, सचिव डॉक्टर सीएस साहनी, डा. एन.के. सिंह, डा. जेडआई उस्मानी, डा. आर.एम. मिश्रा, डा. एचएन सिंह, डा. एस. एन. राय, डा. बदरे आलम, डा. प्रतिमा सिंह, डा. आरके अग्रवाल, डा. पवन मद्धेशिया, डा. अमित रंजन, डा. संजय सिंह, डा. योगेन्द्र यादव, डा. डीएन राय, डा. एके सिंह, डा. ज्ञानेन्द्र चौहान, डा. मुकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।