चर्चा में

मऊ वाले रेल बाबा ने CPTM / NE RLY से मिल रखी दो और प्रमुख ट्रेनों की मांग

मऊ से अयोध्या वनदेवी धाम के नाम पर वनदेवी सीता एक्सप्रेस चलाने की रखी मांग

गोरखपुर। दिन रात भारतीय रेल के साथ विशेष कर NE RLY में भी वाराणसी मंडल के मऊ जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुविधाओं की बढ़ोत्तरी में अपने को समर्पित कर निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह MEMBER NRUCC RLY BOARD सतीश मिश्र ” बाबा ” ने NE RLY के मुख्यालय गोरखपुर पहुंचकर आज शाम CPTM / NE RLY आलोक कुमार सिंह साहब को 2 सूत्रीय मांग पत्रक सौंपा। जिसमें रेल बाबा ने दो प्रमुख मांगों को उनके समक्ष रखा।
जिसमें पहला गोरखपुर से देवरिया वाया मऊ होते हुए एक दैनिक ट्रेन कोटा ( राजस्थान ) के लिए चलाए जाने की मांग की। तथा बताया कि इस ट्रेन के संचालन से गोरखपुर – देवरिया – बेल्थरारोड – मऊ – औड़िहार – वाराणसी सहित अन्य जिलों के छात्र / छात्राओं व उनके परिजनों के साथ अन्य जन को भी सुविधा प्राप्त होगी। दूसरी मांग श्री बाबा ने मऊ जंक्शन से अयोध्या तक एक दैनिक ट्रेन चलाई जाने की जिससे मऊ के वनदेवी धाम में जन्में माता जानकी ( सीता ) व प्रभु श्री राम के पुत्र लव कुश का जन्म हुआ था और अयोध्या से भगवान राम का संबंध जगजाहिर है ।
उन्होंने बताया कि इससे न सिर्फ सीधे मऊ – अयोध्या जुड़ जायेगा, बल्कि देश की दो संस्कृति, सभ्यता, इतिहास व धर्म का भी जुड़ाव होगा। उन्होंने इस ट्रेन का नाम मां सीता के वनदेवी के नाम पर वनदेवी सीता एक्सप्रेस रखने की बात कही।
उक्त दोनों मांगों पर आलोक सिंह ने गंभीरता पूर्वक विचार करने की बात कही व मांग को सराहनीय बताया ।
विदित हो कि मऊ के लिए सतीश मिश्र बाबा ने कई सारे प्रयास किये है उन्होंने विशेष मांग कर मुम्बई के लिए एक विशेष ट्रेन चलवाया व शीघ्र ही मऊ से कोलकाता के लिए सीधे ट्रेन की सौगात की हम मऊ के लोगों को प्राप्त होगा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री नसरीन फात्मा ने कहा कि मैं विगत 1 दशक से आलोक सर को जानती हूँ । यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के सदैव तत्पर दिखने वाले श्री सिंह का मैं विशेष रूप से आभारी हूँ ।
बाबा जी कहा कि उम्मीद है मेरी मांग पर NE RLY के सभी संबंधित PHOD / GM व रेलवे बोर्ड के वरीय रेल अधिकारी तथा रेल मंत्री / प्रधानमंत्री विशेष रूप से ध्यान देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *