अपना जिला

MAU NEWS: प्राथमिक स्कूल के शिक्षक भरत बने नायब तहसीलदार

MAU NEWS: प्राथमिक स्कूल के शिक्षक भरत बने नायब तहसीलदार

मधुबन/ मऊ। क्षेत्र के भानपुर निवासी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक भरत पासवान का नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने की जैसे ही सूचना मिली परिवार सहित शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई

Mau City की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://mau.nic.in

Mau City  में इस खबर की चर्चा खूब जोर पकड़ने लगी…
हम आपको बता दे किं भानपुर निवासी झिन्नु पासवान के पुत्र भरत पासवान की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय में हुआ।
हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की पढाई रामसुन्दर पाण्डेय इण्टर कालेज गजियापुर से करने के बाद गोरखपुर के नेशनल पीजी कालेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त किया ।भरत पासवान प्रारंभिक दौर से ही शिक्षा के प्रति रूचि लेने वाला कुशाग्र बुद्धि का छात्र था । एक अगस्त 2013 में इसकी प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक के पद पर चयनित हुआ लेकिन यह अभी अपने लक्ष्य के तरफ अग्रसर थे तथा इसी बीच गुरूवार को जैसे ही पीसीएस का परिणाम आया इसका चयन नायब तहसीलदार के पद पर होने की सूचना मिलते ही परिजनों एवं शुभ चिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।
भरत पासवान अपने सफलता का सारा श्रेय अपने मां को बताया तथा कहां कि पिता की बचपन में ही मौत गई मां ने ही पिता एवं मां दोनों के दायित्वों का निर्वहन करते हुए हमें इस मुकाम तक पहुंचाया है ।
अपना मऊ की टीम के तरफ से भी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक भरत पासवान का नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने की बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं देता है, वो आगे भविष्य में खूब तरक्की करें और मऊ जिले के साथ -साथ उत्तर प्रदेश और देश  का नाम भी रौशन करें.
हम  आपको बता दे इससे पहले भी कई होनहार अपनी मेहनत के दम पर मऊ जिले का नाम रौशन कर चुके हैं, हमें ऐसे होनहारों पर गर्व है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373