उत्तर प्रदेश

आज़मगढ़ में 78 तो मऊ में 33 फ़ार्मेसी कॉलेज ब्लैकलिस्टेड, यूपी में कुल 427 कॉलेज

ग़ाज़ीपुर में 32 फ़ार्मेसी कॉलेज

@आनन्द कुमार…

मऊ, फ़ार्मेसी की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बुरी खबर है और उन्हें अब किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले बहुत सोच समझकर दाखिला लेना होगा। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने मानदंडों का उल्लंघन करने पर उत्तर प्रदेश की 427 फार्मेसी कॉलेजों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश के लगभग बहुत से जनपद शामिल है। ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई में सबसे ज्यादा पूर्वांचल के कालेज शामिल हैं। पूरे उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जनपद का सबसे ज्यादा 78 फ़ार्मेसी कालेज ब्लैकलिस्ट की सूची में शामिल है तो मऊ जिले का 33 फार्मेसी कॉलेज व गाजीपुर जनपद का 32 फार्मेसी कॉलेज शामिल है। इसके अलावा मेरठ जिले में 19, जौनपुर 14, बरेली 13, बलिया 12, अम्बेडकर नगर 11, चंदौली 11, एटा 10, सोनभद्र, अमेठी, मथुरा में क्रमश 9-9 कालेज, बहराइच 8 कालेज व मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़ जनपद में 7-7 फ़ार्मेसी कॉलेज, कानपुर, गोरखपुर, हरदोई 6-6 फ़ार्मेसी कॉलेज। इसके अलावा गोंडा, बाराबंकी, बुलंदशहर, सुल्तानपुर में 5-5 फ़ार्मेसी कॉलेज ब्लैकलिस्ट की सूची में शामिल है।

इसके अलावा अयोध्या, बाँदा, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मुज़फ़्फ़रनगर, फ़िरोज़ाबाद, उन्नाव में चार-चार फ़ार्मेसी कॉलेज ब्लैक लिस्ट की सूची में शामिल। वहीं मैनपुरी, प्रयागराज, अमरोहा, बदायूँ, बागपत, ग़ाज़ियाबाद, हाथरस, लखनऊ में क्रमश तीन तीन फ़ार्मेसी कॉलेज ब्लैक लिस्ट में शामिल है।

इसके अलावा सीतापुर, सिद्धार्थनगर, इटावा, मिर्ज़ापुर, शाहजहांपुर, चित्रकूट, देवरिया, हमीरपुर, हापुड़, बलरामपुर, कानपुर देहात, बस्ती में दो-दो फ़ार्मेसी कॉलेज ब्लैकलिस्ट में शामिल है। औरैया, भदोही , फ़तेहपुर, जालौन, झाँसी, कौशांबी, कुशीनगर , पीलीभीत, रामपुर व महोबा भी अछूता नहीं है। इन जनपदों में एक एक कालेज ब्लैकलिस्ट में शामिल है।

*ध्यान दें और जागरूक बने*
🧐🧐🧐🧐🧐🧐🧐🧐🧐

*साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरूक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है*

किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तत्काल निम्नलिखित तरिकों के माध्यम से सूचना दें।
1 *साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930/112 पर कॉल करें।*
2 *cybercrime.gov.in* पर शिकायत दर्ज करें।
3 *UPCOP* मोबाईल ऐप से रजिस्टर *ई-FIR* तथा अपने जनपद *थाना व साइबर क्राइम सेल* से तत्काल सम्पर्क करें।

 

*साइबर सेल*
*मऊ।*

 

सूची का मिलान व फ़ार्मेसी कालेजों का नाम विभाग व कालेजों के सूचना पट्ट या सम्बंधित साइड पर अवश्य कर लें। इसके लिए अपना मऊ ज़िम्मेदार नहीं है। और ब्लैक लिस्टेड कालेजों में एडमिशन से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *