मऊ में रोटरी क्लब प्राइड का गठन, सुशील अग्रवाल अध्यक्ष व जितेंद्र राखोलिया सचिव बने

मऊ। 01 जुलाई को मऊ में एक नए क्लब रोटरी क्लब प्राइड मऊ का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष सुशील अग्रवाल व सचिव जितेंद्र राखोलिया बनाये गए। इस अवसर पर इंडस्ट्रियल स्टेट में पौधारोपण कर के इस क्लब का श्री गणेश किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति डॉ एस एन खत्री रहे। उन्होंने कहाँ की समाज को नए क्लब से बहुत उमीदें है और मुझे पूरा विश्वास है कि आप सब इसमे अवश्य सफल होंगे। इस अवसर पर वैक्सिन की जागरूकता के लिए 100 पोस्टर लांच किया गया जो सभी प्रतिष्ठानों पर लगाया जाएगा। इस क्लब के लिए स्थापना से ही गर्व की बात है कि रोटरी मंडल स्तर पर क्लब के गिरिराज अग्रवाल को सह मंडलाध्यक्ष व आलोक खंडेलवाल को रोटरी डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू कोऑर्डिनेटर (वैक्सीनेशन) के पद से सुशोभित किया गया है। रोटरी क्लब प्राइड द्वारा 4 जुलाई रविवार को प्रातः 10 बजे से जिला चिकित्सा अस्पलात के ब्लड बैंक में रक्तदान का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जी एस अग्रवाल,राकेश गर्ग, विनोद वर्मा,अतुल जायसवाल, आशीष अग्रवाल,गिरधर अग्रवाल, कृष्ण खंडेलवाल, आशीष टंडन, अरुण अग्रवाल, सौरभ मद्धेशिया, आजाद यादव, मुरली यादव, मनीष सर्राफ, रत्नेश सिन्हा इत्यादि उपस्थित थे।

