अपना जिला

मऊ में ग्रापए के जिला संगठन मंत्री बने संतोष जायसवाल

Mau news

मुहम्मदाबाद गोहना / मऊ)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील मुहम्मदाबाद गोहना के वरिष्ठ सदस्य संतोष जायसवाल को रविवार को जिला अध्यक्ष हरिद्वार राय द्वारा मऊ जनपद के ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री मनोनीत किया गया है । जिसको लेकर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के एसोसिएशन के कार्यालय पर एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें नवनिर्वाचित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संगठन मंत्री संतोष जायसवाल का तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद एवं तहसील मंत्री अनंत प्रताप आजाद, राजेश जायसवाल, खुर्शीद कमाल अंसारी , दूधनाथ चक्रवर्ती, प्रमोद विश्वकर्मा, संजय कुमार ,आदि सदस्यों ने फूल माला पहनाकर उनको सम्मानित किया। इसके बाद जिला संगठन मंत्री ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संगठन को मजबूत बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, साथ ही साथ एसोसिएशन के सभी सदस्यों के साथ जो भी लड़ाई रहेगी उसे मिलकर लड़ने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *