अपना भारत

समकालीन चित्रकार मनीष गोंड के चित्रों की एकल प्रदर्शनी का उद्घाटन

भारत की संस्कृतियों को समेटे हिमाचल की गद्दी संस्कृति को भारतीय कला की समकालीन शैली पर आधारित समकालीन चित्रकार मनीष कुमार गोंड के चित्रों की एकल प्रदर्शनी का उद्घाटन 20 मार्च 2024 को राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली के गैलरी संख्या – 03 में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू के प्रख्यात चित्रकार प्रोफेसर हर्षवर्धन शर्मा तथा बीजेपी के प्रख्यात विद्वान और लीडर माननीय कुलजीत चहल की गरिमामयी उपस्थिति रही, साथ मे पद्मश्री बिमान बिहारी दास, सजल पात्रा भी रहे। इस प्रदर्शनी में विशेष तौर पर दिल्ली के प्रतिष्ठित कलाकारों एवं सम्मानित व्यक्तियों का जमावड़ा रहा । यह प्रदर्शनी 20 से 27 मार्च तक लगातार दर्शकों और कला प्रेमियों के लिए 10:00 बजे से 7:00 बजे तक खुली रहेगी । इस एकल प्रदर्शनी में मनीष कुमार ने भारतीय संस्कृतियों में हिमाचल की गद्दी संस्कृति को विषय मानकर कुल 40 चित्रों को प्रदर्शित किया है इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य गद्दी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है । मनीष कुमार गोंड की यह तैयारी पिछले तीन सालों से चल रही थी जिसके उपरांत कल 40 चित्रों को निर्मित किया गया। प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए मनीष ने विशेष तौर पर अंकित शर्मा, शिवानी, सौरभ और विश्वजीत तथा अपने कलाप्रेमियों और अन्य छात्रों के सहयोग और योगदान हेतु धन्यवाद दिया। प्रदर्शनी के प्रथम दिन ही गैलरी में लगभग पांच सौ लोगों की उपस्थिति रही ।
मनीष कुमार गोंड की इस प्रदर्शन की सफलता पर प्रोफेसर डॉ॰ ऋचा कंबोज, समकालीन प्रिंटमेकर कविता नायर, अध्यक्ष ललित कला अकादमी वी॰नागदास, सहायक प्रोफेसर डॉ॰ राजीव कुमार, आदि लोगों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *