मतदाता पुनरीक्षण का SDM ने किया निरीक्षण, मातहतो को दिया निर्देश
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन/मऊ। शनिवार को निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत एसडीएम मधुबन अखिलेश सिंह यादव ने कई बूथों का निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित बूथ से जुड़े बीएलओ से कई सवाल किये। कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम द्वारा द्वारा विक्ट्री इंटर कॉलेज दोहरीघाट, पार्वती देवी बालिका इंटर कॉलेज दोहरीघाट, विंध्याचल राय इंटर कॉलेज कोरौली,जूनियर हाई स्कूल बेलौली सोनबरसा, प्राथमिक विद्यालय परीखापुर एवं रसूलपुर सहित एक दर्जन से अधिक बूथों का निरिक्षण किया गया।इस दौरान एसडीएम मधुबन ने बताया कि यह अभियान प्रदेश भर में 1 जनवरी 2025 को अहर्ता तिथि के आधार पर आयोजित होने वाले उप निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। इस दौरान जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में छूट गए हैं, या जिनका नाम पता या अन्य विवरण सही नहीं हैं, उनका संशोधन किया जाएगा। पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के दावे और आपत्तियां 28 नवंबर तक ली जाएंगी। विशेष अभियान तिथियां यानी 9, 10, 23 और 24 नवंबर 2024 को मतदाता बूथों पर बीएलओ सभी आवश्यक फॉर्म के साथ उपस्थित रहेंगे। मतदाताओं के शिकायत संबंधित आवेदन को जमा करेंगे। 28 नवम्बर से 24 दिसंबर 2024 तक दावों और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा।