महिला पुलिसकर्मियों को समझाया पॉश एक्ट का महत्व
मऊ। कलेक्ट्रेट स्थित अभियोजन कार्यालय में शनिवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम फेस-5 के तहत महिला पुलिसकर्मियों को सशक्त बनाने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक अभियोजन सी.के राय ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सहायक अभियोजन अधिकारी अभिनव शुक्ला ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि कार्यस्थल पर कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों को उच्चतम न्यायालय द्वारा विशाखा बनाम राजस्थान राज्य मे कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न से बचाव सम्बंधित दिये गये दिशा निर्देशों एवं महिला सम्बन्धी विभिन्न अधिनियमों से अवगत कराया गया l इस कार्यक्रम में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी लक्ष्मीराज सिंह एवं अभियोजन अधिकारी हरेंद्र सिंह,सहायक अभियोजन अधिकारी प्रिया सिंह,अभिनव शुक्ला मौजूद रहे।