मऊ में मनाई गई विकास पुरुष स्वर्गीय कल्पनाथ राय की जयंती

■ प्रदेश की भाजपा सरकार हर क्षेत्रों में विफल : अजय कुमार लल्लू
■ भाजपा नेत्री डा. सीता राय ने कहा कि विकास पुरुष, युगपुरुष स्व. कल्पनाथ राय के निधन के बाद रूक गई मऊ की विकास यात्रा

मऊ। जनपद के सृजन करता एवं विकास पुरुष पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय की जयंती जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई सबसे पहले कल्पनाथ नगर, बकवल, मे डॉ सुधा राय के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात उनके पैतृक गांव सेमरी जमालपुर में सुबह 8:00 बजे श्रद्धांजलि दी गई, पतीला गांव में स्थित मूर्ति पर 9:00 बजे रामरति देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर 9:30 बजे कोपागंज स्थित मूर्ति पर 10:00 बजे जिला अस्पताल में स्थित मूर्ति पर 10:30 बजे कांग्रेस कार्यालय बुनकर कॉलोनी में 11:00 बजे और 11:30 बजे से वनदेवी धाम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्रों में विफल हो गई है उसने जनता के बीच में जो वादा, 5 वर्ष पूर्व किए थे वह पूरा नहीं कर सकी आज किसान, नौजवान एवं बुनकर सभी त्रस्त हैं और सत्ता परिवर्तन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव बहन प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस में जनहित की समस्याओं को लेकर काफी संघर्ष किया है।

उन्होंने कहा कि अन्य दल मूकदर्शक बने हुए हैं भारी जनसमुदाय को देखकर बहुत प्रसन्न हुए और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस शासनकाल की उपलब्धियो को घर घर पहुंचाने में लग जाय, समृद् श्रद्धांजलि सभा के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि कल्पनाथ राय जी राजनीति में रचना सृजन और विकास की जो धारा बहायी उसके चिंतन की ख्याति पूरे देश में फैल गई उन्होंने जाति और धर्म की सियासत कभी नहीं की आज के जनप्रतिनिधियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विश्व विजय सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के जर्रे जर्रे में कल्पनाथ राय जी द्वारा किए गए कार्यों की निशानी आज भी जनपद वासियों को उनके होने का एहसास दिलाती है। स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी की कृतियां युगो-युगो तक जिंदा रहेगी।

कार्यक्रम के संयोजक पीसीसी सदस्य माधवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि विकास पुरुष कल्पनाथ राय जी अपने जीवन में जिस कार्य को ठानते थे उसे पूरा करके ही दम लेते उन्होंने कहा कि मऊ के विकास के लिए एक बार फिर मऊ को कांग्रेस के जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है श्रद्धांजलि सभा में आज सभी लोगों ने कार्यक्रम के आयोजक माधवेंद्र बहादुर सिंह को विशाल कार्यक्रम करने के लिए बहुत-बहुत बधाई दी श्रद्धांजलि सभा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव पूर्वी जोन के प्रभारी विश्व विजय सिंह सचिव जनक कुशवाहा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह पूर्व सांसद बाल कृष्ण चौहान, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पूर्व विधायक नसीम अहमद विष्णु कुशवाहा वरिष्ठ नेता स्वामीनाथ राय, योगेंद्र ओझा डॉक्टर रविंद्र नाथ मिश्र ,रत्नेश राय , रविंद्र त्रिपाठी,वीरेंद्र तिवारी, राज मंगल यादव, प्रदीप सिंह, रवि प्रकाश गोपाल , विनय कुमार गौतम अनिता गौतम रामाधार निराला जी बलजीत चौहान, मासूम,नजीर,अफसर खान, सहितजिला कांग्रेस कमेटी के अनेकपदाधिकारियों ने संबोधित किया, जनपद के वरिष्ठ कांग्रेस जन किसान नेताओं एवं सभी ब्लाकों के ब्लॉक अध्यक्ष सहित मऊ सदर विधानसभा के सभी ग्राम पंचायतों से कांग्रेसी उपस्थित थे श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम स्थल को भव्य बनाने में मुख्य रूप से रवि प्रकाश, राजू सिंह, सुभाष राम, अरुण सिंह, राम करण राम ,रमेश,हरकेश बहादुर इत्यादि का विशेष योगदान रहा।
उधर कल्पनाथ राय की बेटी डॉक्टर चंद्रलेखा राय ने अपने पिता और मऊ के सृजन करता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कल्पनाथ राय की जयंती पर दिल्ली में अपने आवास पर विधिवत पूजन हवन अर्चन कर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पापाजी होते तो मऊ की तस्वीर ही कुछ अलग होती उनके जाने के बाद मऊ जैसे अनाथ हो गया।
उधर कल्पनाथ राय के पैतृक गांव सेमरी जमालपुर में उनकी जयंती मनाई गई इस अवसर पर उनकी पुत्रवधू भाजपा नेत्री डॉ सीता राय ने कहा कि मऊ के विकास पुरुष युगपुरुष की विकास यात्रा उनके निधन के बाद रुक सी गई है, जो वर्षों से विराम है, आज वे नहीं है और मऊ को जहां छोड़ गए थे मऊ वहीं रुका हुआ है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी सिंह, भाजपा नेता अशोक सिंह, गणेश सिंह आदि मौजूद रहे।



