यूपी में चार आईपीएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश शासन न चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। यूपी के पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सूची में प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध कर उनके स्थान पर हरदोई के एसपी रहे अजय कुमार को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है। राजेश द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से हरदोई जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया है। ओम प्रकाश सिंह को पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट लखनऊ से पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है।