कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए योगी सरकार ने लिया कई फैसला

■ यूपी के कक्षा 10 तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल 14 जनवरी तक बंद : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे गंभीरता से लेते हुए, अपने टीम-09 की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री ने रात्रि कर्फ्यू को बढ़ाने के साथ स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है।
क्या है आदेश…
● मुख्यमंत्री योगी ने नर्सरी से लेकर कक्षा 10 वीं तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है।
● मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस अवधि में स्कूल बंद होने के बावजूद भी बच्चों के कोविड टीकाकरण का कार्यक्रम जारी रहेगा।
● 06 जनवरी से रात्रि कर्फ्यू रात को 10 बजे से सुबह 06 बजे से तक लागू रहेगा।
● जिम, सिनेमाघर, स्पा, जिम, बैंक्वेट हाल पर फैसला जिला प्रशासन अपने स्तर पर लेगा।
● जिस जनपद में कोविड के मामले 1000 से ज्यादा होंगे वहां पाबंदी बढ़ा दी जाएगी। जिम, सिनेमाघर, स्पा, जिम, बैंक्वेट हाल पर 50 फिसदी उपस्थिति की इजाजत होगी।
● शादी समारोह व अन्य आयोजनों में बंद स्थानों में एक समय में 100 से अधिक लोगों की सहभागिता न हो। खुले स्थान पर ग्राउंड की कुल क्षमता के 50 फीसदी से अधिक लोगों के उपस्थिति की अनुमति न दी जाए। मास्क-सैनीटाइज़र की अनिवार्यता रहे।
● प्रयागराज माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोविड आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता लागू की जाए। कल्पवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।