आप लोगों का स्नेह रहा तो सूबे में रामराज्य की संकल्पना को पूरा करके दिखाएंगे : एके शर्मा

एमएलसी एके शर्मा के अभिनन्दन में जगह-जगह जमकर वर्षा पुष्प
मऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य, पूर्व आईएएस अधिकारी ए. के. शर्मा मंगलवार को मऊ जनपद के दोहरीघाट के विक्ट्री इण्टर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के तर्ज पर जनता से जनसंवाद किया। सुबह पैतृक गॉव काझा से निकलने के साथ ही ए. के. शर्मा के साथ हज़ारों गाड़ियों का काफिला कार्यक्रम स्थल तक रहा। रास्ते में ए.के. शर्मा का सैकड़ों स्थानों पर भव्य स्वागत हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ए. के. शर्मा ने कहा कि मैं माँ सरयू जी को प्रणाम करता हूँ, नमन करता हूँ। यहां उपस्थित सभी जनमानस को नमन करता हूँ। श्री शर्मा ने कहा कि दो हरियों के इस संगम में आज जनता का संगम हो गया है। भारी भीड़ की मौजूदगी ने मुझे आशीर्वाद दिया है उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूँ। सरयू के इस तट पर मेरा ननिहाल है इसलिए यहां इस मिट्टी से बेहद ही जज़्बाती लगाव है। पूर्वांचल के इस क्षेत्र का जितना विकास हो सकता था उतना नहीं हुआ। आज जिले के निर्माता स्व० कल्पनाथ राय जी की जयंती है, उनकी जयन्ती पर मैं उनको नमन् करता हूँ।
उन्होंने कहा कि विकास पुरूष स्व. कल्पनाथ राय ने जो विकास की अलख जलाई है, उसे आगे भी बरकरार रखा जाएगा। कल्पनाथ राय जी जहां गरजते थे वहीं बरसते थे लेकिन कुछ लोग तो आजमगढ़ में गरजते हैं और मैनपुरी में बरसते हैं। कुछ लोगों ने विकास को तो नहीं सींचा लेकिन उन्होंने जातिवाद के वायरस को जरूर सींचा।

श्री शर्मा ने कहा कि मैंने 14 जनवरी को भाजपा ज्वाईन किया था और आज 355 वें दिन मैं जनता के सामने अपनी रिपोर्ट कार्ड लेकर आया हूँ। मैं जनता के कार्यों के लिए सदैव समर्पित रहूँगा, जनहित में कोई भी कार्य करने से कभी पीछे नहीं हटूँगा। मैं राजनीति शास्त्र का छात्र रहा हूँ लेकिन कभी ऐसे समाजवाद को नहीं पढ़ा जिसमें खाली प्लाट हमारा है का नारा दिया जाता था। बिना योग्यता के एसडीएम बनाना कहाँ का समाजवाद है। ईमानदारी पूर्वक एवं पारदर्शिता से कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही हो सकता है।
आप लोगों का स्नेह रहा तो सूबे में रामराज्य की संकल्पना को पूरा करके दिखाएंगे। आपको अच्छा रोड, अस्पताल की समस्या हो तो मांग करिए। मैं आपके कार्य को करूँगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी आईएएस की नौकरी 2 साल पहले छोड़कर आमजन की सेवा के लिए आया हूँ। मैं विकासवाद की राजनीति करने आया हूँ, आपकी चरणों मे रखकर आपकी सेवा करने आया हूँ।
सरयू माँ जानती हैं आजतक जो चाहा हूँ वह पाया हूँ। Humara UP जिन्दाबाद के नारे के साथ उन्होंने अपने व्यक्तव्य का समापन किया।

विक्ट्री इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित भाजपा की जनसंवाद रैली में जुटी भीड़ के कारण पूरे दिन नेशनल हाइवे जाम रहा। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रैली में आ रहे कई जगह समर्थकों व पुलिस में झड़प हुई। श्री शर्मा का कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। अहिरानी में हजारों समर्थकों के साथ सन्तदेव चौहान के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके अलावा समाजसेवीका पूजा राय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमन्त राय, भरत भैया आदि ने स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में मऊ के जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पू्र्व सांसद हरिनरायन राजभर, उत्पल राय, बंटी राय, राघवेंद्र राय शर्मा, आनन्द चौधरी, दिव्येन्दु राय शामिल रहे।








