गाजीपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के रथ पर उपद्रवियों का हमला राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव सहित कई घायल

गाजीपुर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के रथ पर गाजीपुर जनपद में भारी संख्या में अराजक तत्वों ने हमला बोल राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी सहित कई लोगों का सर फोड़ दिया तथा गाड़ियों के शीशे को चकनाचूर कर दिया। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वाधान में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर पूरे देश भर में इस कानून को लागू करने के लिए काफी दिनों से मांग किया जा रहा है। इसी उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में 4 दिसंबर 2021 को गाजियाबाद से चलकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का रथयात्रा आज 23 दिसंबर को गाजीपुर में पहुंचा था और गाजीपुर जनपद के थाना सुहवल के कालूपुर चट्टी पर रथ पर अराजक तत्वों ने हमला बोल रथ सहित रथ के साथ चल रहे गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने अनेकों गाड़ियों का शीशा तोड़ दिया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के सर पर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया इतना ही नहीं हमलावरों ने उनका पैर भी तोड़ दिया। सैकड़ों लोगों की संख्या में हमलावरों ने राष्ट्रीय महासचिव सुनील शर्मा के भी सर पर हमला कर उन्हें भी लहूलुहान कर दिया। इसके अलावा अनेकों लोगों को चोटे आई। इतना ही नहीं गाजीपुर की पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण जो यह हमला जो हुआ, हमला के बाद सड़क पर बैठ दर्द से करा रहे जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के लोग अभी कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे तब तक भारी संख्या में पुलिस भी आ चुकी थी उसके उसके बाद भी कुछ युवक मारपीट करने को आमादा हो गए।बताते चले कि बकायदे रथ यात्रा के लिए गृह मंत्रालय से लेकर थाने पुलिस प्रशासन से परमिशन लेकर रखा गया था उसके बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर रथ यात्रा के साथ चल रहे वक्ताओं ने जमकर पुलिस प्रशासन को कोसा तथा अपनी भड़ास निकाली लोगों ने उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमलावरों के वाहनों में सपा के झंडे लगे थे। वाहन सवार दर्जनों लोगों ने यात्रा पर हमला बोला। आरोप लगाया कि हमला करने वाले समाजवादी पार्टी के गुंडे थे।
समाचार लिखे जाने तक जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के लहुलुहान राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव सहित यात्रा में चल रहे लोग सड़क पर बैठे हैं। घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में संघ और भाजपा के लोग पहुंच गये हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह कई थानो की पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंच गए है।



