पूरे भारत वर्ष में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का एक विराट संकल्प : वैदिक

मऊ । आज़ादी के 75 वें वर्षगाँठ के अवसर पर पतंजलि योगपीठ परिवार, गीता परिवार से लेकर क्रीड़ा भारती, हार्टफुलनेस संस्थान एवं नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन पांच संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से अमृत महोत्सव को ऐतिहासिक, यादगार एवं स्वर्णिम बनाने के लिए पूरे भारत वर्ष में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का एक विराट संकल्प लिया गया है। इस कार्य में आयुष मंत्रालय और खेल मंत्रालय भी आगे आए हैं। शिक्षा मंत्रालय, संस्कृति और रक्षा मंत्रालय को भी इस कार्य में जोड़ने के प्रयास किए जा रहा है।
इसी क्रम में पतंजलि परिवार मऊ जनपद द्वारा जिले के लगभग 200 सौ से अधिक विद्यालयों के हज़ारों विद्यार्थियों एवं अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़कर 1 करोड़ बार सूर्य नमस्कार कर पूरे जनपद को सूर्य नमस्कार से आच्छादित करनें का लक्ष्य रखा गया है।
युवा भारत जिला प्रभारी राजन वैदिक ने कहा कि जो भी व्यक्ति अमृत महोत्सव के अंतर्गत सूर्य नमस्कार कर राष्ट्र वंदना के इस अभियान से जुड़ना चाहते हैं उन्हें 31 दिसंबर 2021 तक पंजीकरण करना होगा।
इस तरह कर सकते हैं पंजीकरण
सूर्य नमस्कार में प्रतिभाग करने के लिए www.75suryanamaskar.com पर पंजीकरण किया जा सकता है और स्वामी विवेकानंद जयंती दिवस पर 12 जनवरी से रथ सप्तमी 7 फरवरी के बीच प्रतिभागी को 21 दिन तक 13 सूर्यनमस्कार करने होंगे। पंजीकरण व्यक्तिगत और संस्थागत दोनों प्रकार से हो सकते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को योग गुरु रामदेव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र मिलेगा।
इस अभियान में भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी मिथिलेश यादव, महामंत्री संगीत द्विवेदी, सोशल मीडिया प्रभारी मृत्युंजय द्विवेदी, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव, महिला पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी प्रमिला राय एवं पतंजलि किसान सेवा समिति वायुनन्दन मिश्र एवं पतंजलि परिवार जनपद मऊ के समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।