वेस्ट बैंक में इजरायली बमबारी, 2 की मौत, 28 घायल
Israeli strikes on West Bank इजरायल-हमास जंग के बीच इजरायली कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक बार फिर आईडीएफ की सेना ने जबरदस्त ड्रोन अटैक किया है. इस हमले में दो फिलिस्तिनियों की मौत हो गई है जबकि 28 लोग घायल हुए हैं. वेस्टबैंक के बालाटा शरणार्थी कैम्प को निशाना बनाकर ये हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि यहां हमास के कुछ आतंकियों की छिपे होने की खबर थी. जिसके बाद इजरायली सेना ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इस हमले में 17 साल और 24 साल के युवक की मौत हुई है.
गाजा युद्ध के साथ ही वेस्ट बैंक में भी लगातार हमला हो रहा है. ये पहली बार नहीं है जब वेस्टबैंक में हवाई हमलो को अंजाम दिया गया है. इससे पहले भी यहां कई बार अटैक हो चुका है.