अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस और आप
आज इंटरनेशनल मेन्स डे है…यानि अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस….हर साल का 19 नवंबर दुनिया भर में पुरुषों के योगदान, त्याग, बलिदान और उपलब्धियों के लिए एक श्रद्धांजलि है… इस तारीख को परिवार और समाज में पुरुषों के दिए योगदान को मान्यता दिलाने के लिए रखा गया है….असल पुरुषार्थ सिर्फ़ ताकत दिखाना नहीं है बल्कि दूसरों को ऊपर उठाना और दयालुता दिखाना भी है।..
आज पुरुषों के लिए उन सभी भूमिकाओं के जश्न मनाने का दिन है..जिसे आप साहस, प्यार और जिम्मेदारी से निभाते हैं। ….आज के दिन मैं सभी पुरुषों से एक बात कहना चाहता हूं…आपका पुरुषार्थ तभी मुक्कमल है जब आप महिलाओं का पूरा सम्मान करें… अपने घर-परिवार,दफ्तर और समाज में एक स्वच्छ मिसाल पेश करें….उनके लिए एक शानदार और सुरक्षित माहौल तैयार करें….संभव हो तो कम से कम अपनी घर की महिलाओं को रानी या राजकुमारी सा ट्रीटमेंट दें… अपनी मां, बहन, पत्नी, दोस्त ,सहकर्मी या प्रेमिका को हर हाल में महफूज महसूस कराएं….अपनी मां को आपके जन्म और परवरिश के लिए खूब धन्यवाद का पात्र बनाएं….क्योंकि दोस्तों आपको तो पता है मां अद्भुत होती है…वो सिर्फ सम्माननीय नहीं पूजनीय भी होती है….वो नौ महीने आपको गर्भ में रखकर तकलीफ और अद्म्य पीड़ा सहती है…फिर प्रसव की पीड़ा के बाद अपने वीर पुरुष के जन्म पर इतराती है… मां से बढ़कर कोई नहीं, आप खुद भी नहीं खुदा भी नहीं..!!.तो दोस्तों असली पुरुषार्थ दिखाएं….अपनी मां के इतराने को कभी शर्मिंदगी में ना बदलें…. महिलाओं को सम्मान दें और अपने संस्कार दिखाएं….वर्ना बाहुबल तो राक्षसों के पास भी होता है….खैर…..आगे बढ़ते हैं…. आप सभी को एक शानदार अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएँ!..