इनरव्हील ने किया बुजुर्गों का सम्मान, चेहरे खिलखिलाएँ
मऊ।विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर इनरव्हील क्लब द्वारा दोहरीघाट स्थित वृद्धाश्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए ।
इस अवसर पर क्लब की सदस्यों ने वृद्धाश्रम में समय बिताया जिस से वहां का माहौल खुशनुमा हो गया।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि बच्चों के और पौधों के बीच रहकर हम अपने को युवा महसूस कर सकते हैं।
अन्त में इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र, बनियान व दैनिक आवश्यकताओं की चीजें जैसे तेल, साबुन, सर्फ आदि देकर सम्मानित किया। उसके पश्चात ड्राई फ्रूट्स, चाकलेट, फल मिठाई, बिस्किट आदि भी वितरित किए गए।