अरे यह क्या दरोग़ा जी चोर ही छोड़ दिए! एसपी से न्याय की गुहार
अमिला बाजार/मऊ। जनपद मऊ के घोसी थाना अंतर्गत अमिला बाजार के सरिया व सीमेंट व्यवसायी राकेश गुप्ता ने मऊ के पुलिस अधीक्षक के यहां तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही उनके गोदाम से हुई सरिया चोरी को बरामद कर चोरों को पकड़ने के साथ-साथ चोरों को इज्जत देकर छोड़ने वाले दरोगा के ऊपर कार्यवाही की मांग किया है।
ज्ञातव्य हो कि नित्य की तरह 17 अगस्त की रात्रि में अमिला पश्चिम बाजार स्थित राकेश गुप्ता के दुकान से दिवाल फांदकर चार चोरों ने लगभग दस क्विंटल सरिया पार कर दिया। सुबह व्यापारी ने जब दुकान खोला तो पता चला जिसपर स्थानीय लोगो के सहयोग से चोरों का पता लगाकर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु तहरीर दिया। व्यापारी का आरोप है की दरोगा जी मौके पर आकर चारो चोरों से बीच बाजार में बात किये, सभी चोरी की बात स्वीकार किया परंतु दरोगा जी ने उक्त चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करने के बदले किसी दबाव या प्रभाव में आकर छोड़ दिया और रिपोर्ट लिखने से भी मना कर दिया। उल्टे व्यापारी को ही डाँट डपट कर चौकी से भगा दिया।
योगी राज में जहां पुलिस वालों को ईमानदारी से कार्य करने हेतु सरकार और प्रशासन के मुखिया रोज़ नए फ़रमान जारी कर रहे हैं वहीं उनके मातहत दरोग़ा जी के ऊपर व्यापारी का यह आरोप, सरकार व पुलिस कप्तान दोनों का आईना दिखा रहा है। इस मामले की गम्भीरता को देख अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के जिलाध्यक्ष डा. रामगोपाल गुप्त ने कहा कि दरोगा के इस दुर्व्यवहार से व्यापारी समाज काफी क्षुब्ध है। उन्होंने अविलंब उक्त मनबढ़ और गोलबंद चोरों को जेल की सलाखों में बंद करने तथा माल की बरामदगी के साथ-साथ दरोगा के उपर भी कार्यवाही करने की एसपी मऊ से मांग किया है।