भारतीय बीज विज्ञान संस्थान में नमामि गंगे योजना के तहत सह प्रशिक्षण कार्यक्रम
मऊ। भारतीय बीज विज्ञान संस्थान (भा.कृ.अनु.प.) निदेशक डॉ संजय कुमार के तत्त्वाधान में नमामि गंगे (ECFC) जैविक खेती कार्यक्रम, यूपी डास्प, रेवतीपुर विकास प्रखंड, गाजीपुर के अंतर्गत दिनांक 22 अगस्त 2024 को एक दिवसीय परिभ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अंजनी कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं को गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन की सूक्ष्म तकनीकीयों को विस्तार में बताया तथा जैविक खेती के लाभ और प्रक्रियाओं पर आधारभूत जानकारी दी। वैज्ञानिक डॉ. कल्याणी कुमारी ने प्रशिक्षुओं को जैविक खाद उत्पादन की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बताया। वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार दाश ने प्रशिक्षुओं को जैविक खाद के प्रकार और उनके लाभ पर प्रकाश डाला। कुल 40 प्रशिक्षुओं ने संस्थान के विभिन्न प्रयोगशालाओं तथा प्रक्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। तकनीशियन कु. निशा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिए जाने के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।