राजकीय सम्प्रेक्षण गृह व जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण
मऊ। उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ रामेश्वर के मार्गदर्शन में दिनांक 20.08.2024 को अपर प्रधान न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह एवं जिला कारागार,मऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्प्रेक्षण गृह में रह रहे किशोरों के मुकदमे में पैरवी, निःशुल्क अधिवक्ता एवं सम्प्रेषण गृह में प्रदत्त सुविधाओं तथा किशोर न्याय समिति के निर्देशानुसार सम्प्रेक्षण गृह में संचालित गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधीक्षक, राजकीय संप्रेक्षण गृह द्वारा बताया गया कि वर्तमान में सम्प्रेक्षण गृह में 163 किशोर रह रहे है जिसमें मऊ के 26, आजमगढ के 58, बलिया के 76 एवं अन्य जनपद 03 किशोर है।
साथ ही जिला कारागार,मऊ में निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके मुकदमे की पैरवी इत्यादि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर उपस्थित लीगल एड डिफेंस काउंसिल एवं जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान कारागार में कुल 954 बंदी मिले जिसमें 911 पुरुष बंदी, 23 महिला बंदी, 20 किशोर हैं।