दवा व्यवसायी गोपाल कृष्ण बरनवाल का निधन
मऊ। सामाजिक सरोकारों के धनी, दवा व्यवसायी गोपाल कृष्ण बरनवाल ‘लकी फार्मा’ का शनिवार की रात निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मूलरूप से मुहम्मदाबाद गोहना बाज़ार के निवासी गोपाल मऊ के निज़ामुद्दीनपुरा में वर्षों से आवास बनाकर रहते थे तथा सिंधी कॉलोनी दवा मंडी में थोक दवा विक्रेता थे।
गोपाल कृष्ण बरनवाल उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री थे। वे बहुत ही सक्रिय एवं कर्मठ पदाधिकारी रहे और आपने अनेक मंचों पर मऊ जिले के सभी व्यापारियों का प्रतिनिधित्व किया तथा सभी के लिए एक उन्नत बेंचमार्क तय किया। उनके छोटे भाई हरिकृष्ण बरनवाल मुहम्मदाबाद गोहना में सेक्रेड हार्ट स्कूल के प्रबंधक हैं। इस विस्मित करने वाले अत्यंत दुखद समाचार से सभी समाज और सभी व्यापारी शोकाकुल हैं। उनके दो बच्चों में बेटा शुभम् बरनवाल व बेटी शुभ्रा बरनवाल है। घर पंहुच शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में राजेंद्र अग्रवाल, अरविन्द मूर्ति, भाजपा नेता भरतलाल राही, संजय वर्मा, सपा नेता अल्ताफ़ अंसारी, अजय साहू, छोटेलाल गांधी, गुंजन बरनवाल, एडवोकेट दिलीप पांडेय, अखिलेश बरनवाल, मनीष सर्राफ़, चन्द्रशेखर श्रीवास्तव, दुर्गा बरनवाल, आलोक बरनवाल, राजेश गुप्ता, अश्वनी बरनवाल पप्पू, प्रवीण बरनवाल, सर्वदानंद बरनवाल, अंकित बरनवाल, अनिल गुप्ता, मगन बरनवाल, विशाल पांडेय, पारितोष पांडेय, विनोद गुप्ता , राजीव सैनी आदि मौजूद रहे। उनका अंतिम शव यात्रा उनके निज आवास निज़ामुद्दीनपुरा आवास से नगर के ढेकुलियाघाट के लिए गया जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है । ढेकुलियाघाट पर विनय जायसवाल, विजय बहादुर पाल, ज़िला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, सीए अरविन्द बरनवाल, मनीष राय, प्रवीण पांडेय डब्बू, देवेंद्र मोहन, संजय सिंह, सौरभ बरनवाल, संजय बरनवाल, राकेश सिंह, सभासद मोहम्मद आरिफ़ सहित बरनवाल समाज, व्यापारी समाज, दवा विक्रेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मुखाग्नि उनके पुत्र शुभम् बरनवाल ने दी।


