‘the hair don’ ने मऊ में जावेद हबीब एकेडमी का किया उद्घाटन
o The Hair Don ने कहा नीलम सिंह कुशवाहा मऊ जैसे पिछड़े इलाक़े में एकेडमी खोल युवाओं को बनाएगी आत्मनिर्भर
जावेद हबीब ने कहा नीलम सिंह कुशवाहा मऊ जैसे पिछड़े इलाक़े में एकेडमी खोल युवाओं को बनाएगी आत्मनिर्भर
मऊ। बाल काटना एक साइंस है, बाल काटना नाई का काम हो सकता है। लेकिन जब इसके अंदर एजुकेशन आ जाएगी तो हम बालों के डॉक्टर बन जाएँगे हम बालों के साइंटिस्ट भी बन जाएंगे।
उक्त बातें देश व विदेश में द हेयर डॉन के नाम से मशहूर जावेद हबीब ग्रुप के संस्थापक जावेद हबीब ने मऊ नगर के सहादतपुरा में जावेद हबीब एकेडमिक व जावेद हबीब ब्यूटी सैलून मऊ व घोसी के शॉप के उद्घाटन के दौरान कही।
श्री हबीब ने कहा कि जावेद हबीब ग्रुप में पूरे देश में 70 एकेडमी चलते हैं और हम हर वर्ष भारत में 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों को ट्रेंड करते हैं। हमारे हज़ार शॉप चलती हैं उसके अंदर जितने स्किल हैं सब हमारे स्टूडेंट हैं।
तो आप सोचिए जिसके बारे में लोग सोचते थे नाई का काम है छोटा काम है यह कितना बड़ा काम बन चुका है। मैं आपके सामने हूँ।
टूटते बाल के देखभाल के लिए पत्रकारों के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में सबसे ज़्यादा तेल बिकता है और भारत में गंजे भी सबसे ज़्यादा हैं।
भारत में अंधविश्वास है एजुकेशन नहीं है। बालों को रोज शैम्पू करिए। रात को बाल में तेल मत लगाएं अगर ये किया तो आपके बाल अवश्य गिरेंगे। अगर तेल लगाना है तो शैम्पू के पहले लगाएं और सूखे बालों में तेल काम नहीं करता है जब बाल गिले होंगे तो तेल काम करता। बालों की धुलाई ही उसकी सफाई है और जो सफाई है यही बालों की उम्र है।
महंगा शैम्पू व तेल बालों को बचा नहीं सकता। आपके बाल को सिर्फ़ आपके बाल को स्वच्छ हेयर बचा सकता है।
जावेद हबीब भारत का नंबर वन ब्रांड है। यह भारत का ब्रांड है यह महंगा ब्रांड नहीं है। हमारे कोर्स व सर्विस का प्राइज़ जो दिल्ली व मुम्बई में है वह वहाँ वाला नहीं है जो यहां का प्राइज़ है वह यहाँ के लोगों के हिसाब से है।
एक प्रश्न की जावेद हबीब जावेद हबीब कैसे बने के जवाब में उन्होंने कहा कि जावेद हबीब यहां तक मेहनत करके पंहुचे हैं। मेरे दादा राष्ट्रपति भवन के अंदर बाल काटते थे, मेरे पिता इसरो और कुछ स्टार के बाल काटते थे। मैनें स्लेबस बनाया और सोचा मुझे पूरे भारत के लोगों का बाल काटना है और मैनें हाथ क्रिएट किया।
मऊ की फ़्रेंचाइज़ी नीलम सिंह कुशवाहा की तारीफ़ करते हुए कहा कि इन्होंने मेहनत किया है और एक सैलून से दूसरा सैलून खोला साथ ही एकेडमी खोली। उन्होंने इस प्रोफेशन को समझा और मऊ को बदलने की कोशिश की। कहा कि मऊ जैसे पिछड़े इलाक़े में जावेद हबीब एकेडमी युवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। जिसका सारा श्रेय नीलम जी को जाता है। जावेद हबीब एकेडमी में शिक्षा लिए युवक व युवतियां ना सिर्फ़ आत्मनिर्भर बनेंगे बल्कि आर्थिक रूम से अपने व अपने परिवार के लिए एक ऐसा आधार बनेंगे जो किसी से कमतर नहीं होगा।
मऊ में एकेडमी एवं नवनिर्मित शॉप का फीता सुहाना मौर्या, चिंकी व साँची व अतिथियों के साथ जावेद हबीब ने काटा। साथ ही दीप प्रज्वलित किया एवं केक काटा। इसके पूर्व मऊ जनपद के घोसी नगर पंचायत में जावेद हबीब ब्यूटी सैलून का पूर्वांचल का सबसे बड़े शॉप का फीका व केक काटकर व दीप प्रज्ज्वलित समृद्धि यादव, यशवीर यादव के साथ जावेद हबीब ने उद्घाटन किया। साथ ही मऊ एवं घोसी में जावेद हबीब ने केक काटकर अपने स्टाफ़ चैनल पार्टनर व अतिथियों को खिलाया।
इस अवसर पर नीलम सिंह कुशवाहा ने जावेद हबीब को द हेयर डॉन लिखा उनका मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया। कहा कि हम सभी अतिथियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
मऊ नगर में आगमन पर विश्व विख्यात भारतीय हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के नगर आगमन पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरशद जमाल ने बुके देकर स्वागत किया। साथ ही भाजपा नेता संजय मौर्या, व्यापारी नेता डा. रामगोपाल गुप्ता व अज़हर फैजी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन तैय्यब पालकी, बसपा नेता गोपाल राय, राजेश सिंह, भाजपा ज़िलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्या, डा. राजीव वर्मा, डा. यशवंत वर्मा, प्रदीप सिंह, देवेंद्र मोहन, सुनील दूबे सोनू, कल्याण सिंह, हरिकेश मौर्या, डा. राजीव गोंड, रितेश tahlyani , सुमन मौर्य, विरेंद्र यादव, हरिओम राय, एडवोकेट अनिल मिश्रा, एडवोकेट राधेश्याम मौर्य, चंदन पंडित, रश्मि मौर्य, निभा सिंह, अनिता राय, रीना, सुमन मौर्य, मणिमाला दूबे, रूपाली शर्मा, पूजा मद्धेशिया, चंद्रिका मौर्य, अवधेश प्रधान, संजय नवलागिया, डा. ज्ञानप्रकाश, राधेश्याम शर्मा, के पी सिंह, नन्दलाल मौर्य, अमित मौर्य, डॉ अंबुज सिंह, डॉ सीतांशु सिंह, इकबाल खान, अमरनाथ , पूर्व ज़िलाध्यक्ष भाजपा नूपुर अग्रवाल, अनिल श्रीवास्तव सीए, विभा खंडेलवाल, वंदना सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, वेदप्रकाश मौर्य, SBI मैनेजर अजीत यादव, समीर यादव मौजूद रहे।


