खास-मेहमान

Sunbeam mau 12th में जिला टॉप, हाईस्कूल में भी best

Mau, cbse कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम आने के साथ sunbeam school mau में उपस्थित सभी शिक्षकों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई।

कक्षा 10 का परिणाम…

इस वर्ष दसवीं कक्षा के छात्र देवस्य ने 97.2% के साथ प्रदर्शन करते हुए अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया। वैष्णवी राय ने 96%, नीतिश गुप्ता ने 95.6 % आकांशी चौधरी 95% अंशिका मिश्रा 94.8% के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया
विद्यालय के सभी छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।
इस वर्ष के परीक्षा परिणाम कई मायनों में महत्वपूर्ण रहे हैं। छात्रों का शत प्रतिशत परीक्षा फल रहा। जिसमें 24 छात्रों ने 90% से ज्यादा का प्रदर्शन किया है।

कक्षा 12 का परिणाम…

सनबीम स्कूल मऊ में बारहवीं कक्षा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुई जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
विज्ञान वर्ग (PCB) की छात्रा अनन्या पांडे ने 97.6 प्रतिशत, मानवीकी वर्ग से मान्या खंडेलवाल ने 97% वाणिज्य वर्ग की छात्रा प्रज्ञा गुप्ता ने 96.8%और विज्ञान वर्ग (PCB)के छात्र अलीम तौकीर ने 96.4%तथा मानवीकी वर्ग के छात्र सूर्य प्रताप ने 95.4% लाकर अपने परिजनों और शिक्षकों का मान बढ़ाया। हमारे छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और शिक्षकों के उत्कृष्ट मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
इस वर्ष के परीक्षा परिणाम कई मायनों में उत्कृष्ट रहे हैं। छात्रों का शत प्रतिशत परीक्षा फल रहा। जिसमें 19 छात्रों ने 90% से ज्यादा का प्रदर्शन किया है। यह पिछले छः वर्षों के परिणामों में अपनी उपस्थिति दर्शाता है।
छात्रों की इस असाधारण सफलता पर निदेशक राकेश गर्ग ने  प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह परिणाम हमारे विद्यार्थियों की अथक परिश्रम और हमारे शिक्षकों के समर्पण का प्रमाण है। विद्यालय ने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और एक सहायक वातावरण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है, और यह शानदार प्रदर्शन उसी का परिणाम है। मैं सभी सफल छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई देता हूँ और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।”
विद्यालय प्रबंधन छात्रों की इस शानदार प्रदर्शन पर उनके गुरुजनों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *