खास-मेहमान

Little Flower School के बच्चे हाईस्कूल में टॉप, 12 में टॉप टू

 

CBSE द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवी के परिणाम की घोषणा की गई हर वर्ष की भांति इस बार भी बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से LITTLE FLOWER CHILDREN SCHOOL MAU का डंका बजवाया दोनों ही कक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय के 12वीं कक्षा के 50 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किया 80 से 90% के बीच 100 छात्र रहे इसी क्रम में कक्षा दसवीं में 90 % से ऊपर अंक अर्जित करने वाले बच्चों की संख्या 50 रही 12वीं के परिणाम में जनपद मे कला एवं वणिज्य विभाग मे क्रमशः प्रगति सिंह ने 97.2 प्रतिशत, कला वर्ग मे वेदिका द्विवेदी ने 96.2 प्रतिशत तथा विज्ञान वर्ग मे अवन्तिका श्रीवास्तव 95.6 प्रतिशत के साथ जनपद मे दूसरा स्थान प्राप्त किया इसी क्रम मे दसवी कक्षा के नायाब शारीक एवं सक्षम गुप्ता ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय एवं जनपद मे क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया, इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए विद्यालय के निदेशक गण मुरलीधर यादव, गिरधर यादव एवं राम लखन यादव उपस्थित रहे और उन्होंने स्वर्गीय विजय शंकर यादव जी के स्मृति मे शैक्षणिक छात्रवृति की भी घोषणा की जिसके तहत 95 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल करे वाले दसवी के छात्रों को 21,000 तथा 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को 11,000 रु0 की छात्रवृति देने की घोषणा की मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

LITTLE FLOWER CHILDREN SCHOOL GHOSI के ये रहे टॉपर…

 

वहीं घोसी क्षेत्र के बनगाँवा स्थित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल के सीबीएसई बोर्ड के सत्र 2024- 2025 में हाई स्कूल एवं इंटरमिडिएट के विद्यार्थियों के उत्कृष्ट अंक अर्जित करने पर विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों को स्कूल के अध्यापकों द्वारा फूल मालाओं से लादकर सम्मानित करने के साथ ही एक दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।
लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल घोसी के सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा वर्ष 2024- 2025 के वार्षिक परीक्षा परिणाम में इंटरमीडीएट में घोसी के माऊरबोझ निवासी तृषा सिंह ने 93 प्रतिशत, अंजली यादव  ने 90 प्रतिशत,हिमांशु यादव ने 89 ,दिवाकर नाथ शर्मा ने 87.2, श्रेया वर्मा एवं हर्षिता सिंह एवं रामिशा अजमल ने 87,मरियम फातिमा ने 86.4,प्रियांशी यादव ने 86.2, सनोवर फातिमा एवं शुभ्रा सिंह ने 85 प्रतिशत अंक अर्जित किया तो वही हाई स्कूल में दोहरीघाट के कसैला बेला गांव निवासी श्रेयांश यादव ने 97,निधि यादव ने 95,नाजनीन एवं अनुराग यादव ने 95, आमिना ,अलीशा एवं वर्तिका यादव ,शांभवी पांडेय ने 94,जिज्ञासा शर्मा ,शिवानी यादव एवं अनन्या बरनवाल ने 93,विश्वजीत 92, स्नेहा सिंह , अभय मौर्य ने 91,आदित्य पांडेय,मंतशा एवं प्रियाशा यादव ने 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस विद्यालय के 21 विद्यार्थियों ने 90प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया।
जिसको लेकर स्कूल प्रशासन ने मंगलवार को सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत एवं सम्मान करने के साथ एक दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यार्थियों ने इस सफलता सारा श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय राय ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *