युवा धर्मार्थ समिति ने 60 परिवार को राहत सामग्री का पैकेट दिया
घोसी। भावनपुर में दारोगा सिंह के आवास पर पूर्व चिन्हित उक्त गावँ के साठ जरुतमन्द परिवार के लोगों को उनके अनुज विशाल सिंह अध्यक्ष युवा धर्मार्थ समिति के नेतृत्व में, उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह के करकमलों से राहत सामग्री का पैकेट जिसमे चावल, दाल, आलू, तेल, मशाला, हल्दी, नमक रखा गया था पारस्परिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए, वितरित किया गया। साथ मे सभी उपस्थित लोगों को स्थानोय स्तरपर तैयार तीन लेयर का मास्क भी वितरित करवाया गया। इस अवसर पर राजस्वनिरिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विजय सिंह, अवधनाथ सिंह, डॉ बृजेन्द्र सिंह आदि गावँ के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।अंकित पाण्डेय, चन्दन मिश्रा, सूचित राजभर, डिम्पल सिंह, दिव्यमोहन सिंह, सालु, अर्जुन, अमित, शनि, अभिषेक, चन्दन, वीरू आदि सहयोगी के रूप में सक्रिय दिखे। ज्ञातब्य हो कि विशाल सिंह घोसी से सम्बंधित बहुत से ग्राम पंचयात में अपने मित्रों के सहयोग से यथा सम्भव जरुतमन्द परिवारों को लॉक डाउन के प्रारम्भ से राहत सामग्री वितरित करने का सफल प्रयास कर रहें हैं, अपने गावँ में यह उनका दूसरा प्रयास था। राहत सामग्री पाकर जरूरतमन्द प्रसन्न दिखे।


