शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभर्थियों को मिले लाभ : हिन्दू युवा वाहिनी
मुहम्मदाबाद गोहना /मऊ। हिन्दू युवा वाहिनी नगर प्रभारी मनोज ओम ने कहा कि शासन द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को न मिल पाने की अनियमितता की शिकायत कई प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों से कर चुके है। उसी स्तर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा हो रही राशन कार्ड हेतु पात्र लोगों को अपात्र घोषित करके राशन प्राप्त न होने की समस्या आ रही है। परन्तु अभी तक कोई ठोस कार्यवाही न होने से इस बात को समाचार के माध्यम आज संवाददाता को विस्तृत जानकारी दिया और शासन स्तर से हो रही हिला हवाली की संज्ञान लेकर पूर्ण कार्यवाही करने शासन से अपील किया । इस अवसर पर मनोज, बाला व दिव्यांश, मनीष अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

