अपना जिला

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया

■ बापू ने स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में, सबसे ज्यादा रेल का इस्तेमाल कर, देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया था : रामाश्रय

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 75 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह सीमित रूप में मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लहरतारा के प्रांगण में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । समारोह में रेलवे सुरक्षा बल , सेंट जान्स एम्बुलेंस , मंडल कला समिति तथा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ की टुकड़ियों ने भाग लिया । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) एस.पी. एस. यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता पाण्डेय एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, सभी शाखाधिकारी तथा मंडल कार्यालय के कर्मचारी गण उपस्थित थे ।


परेड की सलामी के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि 74 वर्ष पूर्व हमारा देश आज ही के दिन स्वतंत्र हुआ तथा हमें अंग्रेजी दासतां से मुक्ति मिली थी। इस पावन पर्व पर देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देश भक्तों को हम हार्दिक नमन करते हैं ।
अंग्रेजी हुकूमत ने, भारत में रेल सेवा की शुरुआत, व्यापारिक हितों को पूरा करने के लिए किया था । महात्मा गाँधी ने, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में, सबसे ज्यादा भारतीय रेल का इस्तेमाल कर, देश को एक सूत्र में बांधने के काम में किया । भारतीय रेलवे सार्वजनिक परिवहन का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है । यह देश का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला और लागत प्रभावी लंबी दूरी की परिवहन प्रणाली है, जिसके कारण इसका स्थान यातायात के आधुनिक साधनों में सर्वोपरि है । आप सभी जानते ही हैं कि भारतीय रेलवे का भाप इंजन से डीजल इंजन और फिर बिजली के इंजनों तक का सफर शानदार रहा है । रफ्तार में भी इसका जवाब नहीं, वाराणसी मंडल पर भी गाड़ियां पहले की अपेक्षा अधिक की गति से दौड़ती है ।

उन्होंने कहा कि भारत को 15 अगस्त, 1947 को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता मिली। आजादी से पहले भारत एक ब्रिटिश उपनिवेश था और उस अवधि के दौरान हमारे लोगों ने बहुत कुछ बर्दास्त किया है यहाँ तक कि अपने प्राणों की आहुति दी है। स्वतंत्रता के बाद जन्म लेने वाले लोगों को गर्व महसूस करना चाहिए क्योंकि वे स्वतंत्र भारत में जन्म लेने में भाग्यशाली रहे हैं। अतः हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उनपर गर्व करना चाहिए । आजादी के बाद, हमें अपना संविधान मिला और हम अपने मौलिक अधिकारों का आनंद लेने में आज के समय में सक्षम हैं। 1857 से 1947 तक इतिहास, हमारे महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के कई विद्रोह और बलिदान का रहा है। हमें उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों जैसे महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और लाखों अन्य लोगों के बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए, जिनके हमें नाम भी मालूम नहीं हैं, लेकिन उन्होंने भारत को अंग्रेजों के औपनिवेशिक शासन से मुक्त करने के लिए संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दिया था । हमें गांधीजी के अहिंसा दर्शन जैसे शिक्षाओं को याद रखना चाहिए और अपने जीवन में उसका पालन करना चाहिए।


इस राष्ट्रीय पर्व के दिन न केवल हम उत्सव मनाते हैं, बल्कि राष्ट्रीय गौरव से जुड़कर अपनी उपलब्धियों का मूल्यांकन भी करते हैं । देश की एकता और अखण्डता के प्रति निष्ठा व्यक्त करने हेतु भारतीय रेल के 75 व्यस्ततम स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में वाराणसी मंडल के बनारस, छपरा, बलिया, सीवान,वाराणसी सिटी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने 204 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है ।
हम मंडल की आधारभूत संरचनाओं, अपनी कार्यप्रणाली में सुधार एवं आधुनिकीकरण कर, यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधाएं प्रदान करने की ओर निरन्तर अग्रसर हैं ।
इस अवसर पर मंडल कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संध के स्काउट एण्ड गाइडों ने कोरोना से बचाव पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर उपस्थित कर्मचारियों को कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने हेतु जागरूक किया । तदुपरांत मंडल स्तर पर वर्ष 2021-22 के दौरान संरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पांच कर्मचारियों यथा सर्व अजय कुमार/लोको पायलट सवारी/वाराणसी,संतोष गुप्ता/सहायक लोको पायलट/वाराणसी, गोपाल सिंह कुशवाहा/जे ई विद्युत/औड़िहार, विश्वकर्मा यादव/की-मैन/सुरेमनपुर एवं निरंजन कुमार/ एम सी एम/समाडि/कोचिंग डिपो बनारस को मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय द्वारा व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल , सेंट जान्स एम्बुलेंस ,स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की ।कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने किया ।

यह जानकारी जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *