अपना जिला

गो तस्करी,अवैध शराब,मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाकर करें कड़ी कार्रवाई:गिरीश यादव

० प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक संपन्न

० सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से समस्त पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

मऊ। जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अध्यक्षता में जनपद के विकास कार्यों सहित कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान विकासखंड दोहरीघाट में एकता प्रेरणा संकुल संघ के माध्यम से गोबर से पेंट बनाने के कार्य की प्रशंसा करते हुए प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को भी इसका अवलोकन कराने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्वीकृत आवास के सापेक्ष शत प्रतिशत शौचालय का भी निर्माण कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत भवन के निर्माण की समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का निर्माण सुनिश्चित करने तथा बड़ी ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों से भी प्रस्ताव लेकर कार्य कराने को कहा। इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन के पूर्व जनप्रतिनिधियों से भी सुझाव लेने को कहा। सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त सामुदायिक शौचायलयों पर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था तथा उनके निर्धारित समय तक खोले रखने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान उन्होंने सर्वे कंपनियां से संबंधित शिकायतों की जांच करने को भी कहा। पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को कोई भी आवेदन लंबित न रखने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड के संबंध में प्रभारी मंत्री ने कार्ड बनने के उपरांत शत प्रतिशत वितरण भी सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से प्रारंभ है। उन्होंने इस दौरान समस्त संबंधित विभागों को विशेष प्रयास करने को कहा।इसके अलावा डेंगू से संबंधित प्रकरणों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उन्होंने सभी पात्र किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने को कहा। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा त्वरित आर्थिक विकास योजना एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों को उन्होंने समस्त सड़कों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जनप्रतिनिधियों से भी प्रस्ताव लेने के निर्देश प्रभारी मंत्री जी द्वारा दिए गए। जल जीवन मिशन ग्रामीण द्वारा संचालित योजनाओं के धीमी प्रगति पर उन्होंने कार्यदाईं संस्थाओं को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण न करने पर चेतावनी जारी करने के साथ ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। साथ ही जिन परियोजनाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है, उनमें टूट-फूट एवं अन्य मरम्मत कार्य पूर्ण होने पर ही भुगतान करने के निर्देश दिए।वृक्षारोपण की स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने रोपित पौधों के संरक्षण हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने को कहा। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मीटर लगाने के नाम पर पैसा वसूली करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही पिछले 6 माह में कनेक्शन एवं बिना कनेक्शन धारकों के खिलाफ दर्ज एफआईआर की सूची भी उपलब्ध कराने के निर्देश विद्युत अधीक्षण अभियंता को दिए। राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति बेहतर पाए जाने पर उन्होंने इसमें और सुधार करने को कहा कर राजस्व में शत प्रतिशत वसूली करने के भी निर्देश प्रभारी मंत्री जी द्वारा दिए गए। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्माणधीन परियोजनाओं की भी समीक्षा की तथा समस्त कार्यदाई संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं को समय रहते गुणवत्तापूर्ण ढंग से सारे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस दौरान प्रभारी मंत्री जी द्वारा मनरेगा, ऑपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास शहरी, निराश्रित गोवंश संरक्षण, गन्ना मूल्य भुगतान, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं के भी संबंध में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद में गो तस्करी, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा महिला अपराध,एससी/एसटी के विरुद्ध अपराध,गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही सहित अन्य अपराधों के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रभारी मंत्री जी द्वारा दिए गए। उन्होंने जनपद में अपराध कम होने तथा कानून व्यवस्था बेहतर होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक को लगातार इस पर नजर रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने आधार कार्ड अपडेट करने हेतु व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा तथा एसटी प्रमाण पत्र हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच कर पात्र लोगों को प्रमाण पत्र जारी करने को भी कहा। समीक्षा बैठक के पूर्व प्रभारी मंत्री के द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत जागरूकता स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा लोगों से सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु सड़क सुरक्षा के नियमो को अपनाने की अपील भी की गई। समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज कुमार राय, विधायक मधुबन रामविलास चौहान, विधायक घोसी सुधाकर सिंह, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि, जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन जी,मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420