CM योगी ने सिल्क एक्सपो – 2024 का उद्घाटन किया
लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सिल्क एक्सपो-2024 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर ‘रेशम मित्र’ पुस्तिका के विमोचन के साथ ही रेशम उत्पादन एवं इसके प्रोत्साहन हेतु अलग-अलग श्रेणियों में विशिष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को मुख्यमंत्री योगी ने ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेशम रत्न पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि सिल्क एक्सपो-2024 हमारे किसानों की आमदनी बढ़ाने की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। कहा कि सभी किसानों, उद्यमियों और अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े स्टेकहोल्डर्स व सम्मानित महानुभावों को हार्दिक बधाई एवं आयोजन के प्रति मेरी शुभकामनाएं।