योगी ने किया PGI में ₹1,143 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास
लखनऊ स्थित प्रतिष्ठित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए मंगलवार को लगभग ₹1,143 करोड़ की 7 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कर कमलों से हुआ ।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सलोनी हार्ट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना हेतु SGPGIMS, लखनऊ एवं सलोनी हार्ट फाउंडेशन, कैलिफोर्निया के मध्य MoU भी हस्ताक्षरित किया गया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘नए उत्तर प्रदेश’ ने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में एक लंबी यात्रा तय की है।
कहा कि दीपावली से पूर्व SGPGIMS को प्राप्त हुईं इन परियोजनाओं के लिए संस्थान परिवार तथा प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, पार्थ सारथी सेन शर्मा, मनोज कुमार सिंह, निदेशक प्रो राधाकृष्ण मौजूद रहे।